Thursday, October 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Flight Threats: 85 विमानों को उड़ाने की मिली धमकी, एयर इंडिया और अकासा समेत इन एयरलाइंस के नाम शामिल

Flight Threats: 85 विमानों को उड़ाने की मिली धमकी, एयर इंडिया और अकासा समेत इन एयरलाइंस के नाम शामिल

विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने को तैयार नहीं है। अभी दो दिन पहले ही करीब 30 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद आज एक बार फिर 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Adarsh Pandey Updated on: October 24, 2024 17:17 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI 85 विमानों को उड़ाने की मिली धमकी

हमारे देश में अलग-अलग कई एयरलाइंस हैं जिन्हें पिछले कुछ दिनों से बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही हैं। अभी दो दिन पहले यानी 22 अक्तूबर को एक धमकी दी गई थी जिसमें करीब 30 विमानों को उड़ाने की बात कही गई है। उसके बाद आज यानी 24 अक्तूबर को एक और धमकी दी गई है और यह धमकी और भी बड़ी है। अलग-अलग कंपनियों की 85 फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी दी गई है। एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो की 20-20 विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई है और वहीं अकासा की 25 विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई है।

इन विमानों को उड़ाने की मिली धमकी

आइए अब आपको बताते हैं कि जिन 85 विमानों की उड़ाने की धमकी दी गई है उसमें किस एयरलाइन के कौन-कौन से विमान शामिल हैं। धमकी में एयर इंडिया की उड़ान संख्या Al101, A1105, A1111, AI119, AI127, AI129, AI149, AI173, AI174, AI178, AI180, AI186, AI187, AI190, AI227, AI301, AI309, AI313, AI331, AI347 शामिल हैं। इंडिगों की उड़ान संख्या 6E11, 6E17, 6E58, 6E112, 6E125, 6E133, 6E135, 6E149, 6E196, 6E201, 6E235, 6E236, 6E259, 6E265, 6E277, 6E282, 6E304, 6E334, 6E362, 6E394 को भी उड़ाने की धमकी दी गई है।

वहीं अकासा के भी कुछ विमानों की उड़ाने की धमकी दी गई है और उनकी उड़ान संख्या QP1142, QP1153, QP1324, QP1378, QP1386, QP1431, QP1451, QP1503, QP1563, QP1608, QP1612, QP1822, QP1127, QP1385, QP1486, QP1519, QP1526, QP1534, QP1563, QP1572, QP1672, QP1880, QP1887, QP1891, AKJ160H शामिल हैं। वहीं विस्तारा की उड़ान संख्या UK25, UK107, UK27, UK116, UK131, UK146, UK158, UK162, UK184, UK273, UK509, UK516, UK521, UK533, UK552, UK555, UK561, UK589, UK613, UK615 को भी उड़ाने की धमकी दी गई है।

आकासा एयर के प्रवक्ता ने क्या बताया?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विमानों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इसके संबंध में अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा, 'उनकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है जो 24 अक्तूबर को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने वाली थीं। अकासा एयर की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम इस मामले पर नजर बनाए हुई है। सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत भी जारी है।' उन्होंने आगे बताया कि, हम स्थानीय प्राधिकारियों के साथ मिलकर कर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

LAC मामले पर पहली बार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिया बयान, बोले- देर-सवेर समाधान निकलेगा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement