गाजियाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। राकेश टिकैत के मुताबिक लगातार उन्हें फोन कॉल्स के जरिए धमकियां मिल रही है, जिससे उनके और उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।
पहले भी राकेश टिकैत को मिल चुकी है धमकी
राकेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत को बुधवार को 9:00 से 10:00 के बीच इस तरह की धमकी भरा कई फोन कॉल्स आयी है जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गई है। इससे पहले राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है किसान आंदोलन के दौरान भी इस तरह की धमकी मिली थी जिसके शिकायत कौशांबी थाने में की गई थी।
टिकैत परिवार को बम से उड़ा दिया जायेगा
कॉल करने वाले ने गौरव टिकैत से कहा कि आपने दिल्ली में आन्दोलन किया था। आपने यह ठीक नहीं किया। आप लोग किसानों की बात करना बन्द करो और पीछे हट जाओ। वरना आपके पूरे टिकैत परिवार को बम से उड़ा दिया जायेगा।
गृह मंत्री से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की
उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा किभारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित पूरा परिवार किसानों व सामाजिकता की लड़ाई लड़ता रहता है और पूरे देश में यात्रा भी करता है। अन्य राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। राकेश टिकैत ने गृह मंत्री से आग्रह किया कि इसकी गंभीरता से जांच कराई जाए और उचित सुरक्षा की प्रबंध की जाए।
ये भी पढ़ें:
सबसे पहले तो आपने घबराना नहीं है', जब इमरान के जुमले को सुनाकर पाकिस्तान सरकार ने रईसों को दी 'गोली'