Encounter News: गुरुवार दोपहर बड़ी खबर आई कि उमेशपाल हत्याकांड में मोस्ट वांटेड अपराधी और माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा असद अहमद यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर हो गया। साथ ही एक और शूटर गुलाम मोहम्मद जो उमेशपाल हत्याकांड में लिप्त था, वह भी एनकाउंटर में मारा गया। इस बड़ी घटना पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने रिएक्शन दिया है कि ‘यूपी एसटीएफ को बधाई देता हूं, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था।‘
लखनऊ में डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि ‘मैं एसटीएफ की टीम को बधाई देता हूं। जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है।‘
‘नागरिकों की सुरक्षा कैसे हो, योगी से सीखें नीतीश‘, बोली गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अतीक के बेटे असद अहमद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर पर बयान दिया है। उन्होंने पटना में कहा कि ‘कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगीजी से सीख लेनी चाहिए‘।
सीएम योगी ने की यूपी एसटीएफ की सराहना
यूपी सीएमओ ने इस एनकाउंटर के मामले पर बताया कि ‘पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून.व्यवस्था को लेकर बैठक की। सीएम योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई है।
इससे पहले यूपी एसटीएफ ने बयान दिया कि ‘अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।