Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से मचा हड़कंप, कहा- ''उत्तराखंड में कमीशन के बिना कोई काम नहीं होता''

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से मचा हड़कंप, कहा- ''उत्तराखंड में कमीशन के बिना कोई काम नहीं होता''

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी से लोकसभा सांसद तीर​थ सिंह रावत का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें वह यह कह रहे हैं कि प्रदेश में बिना कमीशन दिए कोई काम नहीं कराया जा सकता ।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Nov 14, 2022 7:11 IST, Updated : Nov 14, 2022 7:11 IST
 उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीर​थ सिंह रावत
Image Source : ANI उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीर​थ सिंह रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के एक बयान ने देश-प्रदेश में हड़कंप मचा कर रख दिया है। जी हां, अपने बयानों के लिए चर्चित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी से लोकसभा सांसद तीर​थ सिंह रावत का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें वह यह कह रहे हैं कि प्रदेश में बिना कमीशन दिए कोई काम नहीं कराया जा सकता । यह वीडियो कब का है, यह पता नहीं चल पा रहा है लेकिन इसमें भाजपा नेता एक कमरे में बैठे दिखाई दे रहे हैं और प्रदेश में 'कमीशनखोरी' पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं । रावत कहते सुनाई दे रहे हैं, '‘मैं मुख्यमंत्री रह चुका हूं और शायद मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं होती है कि जब हम उत्तर प्रदेश से अलग हुए, तो काम करवाने के लिए वहां पर 20 प्रतिशत तक कमीशन देना पड़ता था।'’ 

'राज्य में कमीशन लेकर होता है काम'

उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद कमीशन को शून्य पर आ जाना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य से यह आज भी जारी है और हमने 20 प्रतिशत कमीशन के साथ शुरू किया है।'' उत्तराखंड नौ नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आया था । रावत ने कहा,  “मुझे बताया गया है कि यहां बिना कमीशन दिए कोई कुछ नहीं करवा सकता ।” उन्होंने कहा, ''कमीशनखोरी उत्तर प्रदेश में प्रचलित थी और दुर्भाग्य से यह अब उत्तराखंड में भी जारी है । ” 

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

रावत ने हालांकि कहा कि इसके लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है । उन्होने कहा, “यह एक मानसिकता है । यह तभी ठीक होगी जब हमारे अंदर यह भाव आएगा कि यह अपना प्रदेश है, अपना परिवार है ।'” पूर्व मुख्यमंत्री पहले भी अपने बयानों से विवाद पैदा करते रहे हैं । पिछले साल मार्च में भी रावत संस्कारों के अभाव में युवाओं के फटी जींस पहनने को लेकर दिए बयान के कारण सुर्खियों में रहे थे । उसके कुछ समय बाद, उन्होंने यह कहकर विवाद को जन्म दिया था कि अमेरिका ने 200 साल तक भारत को गुलाम बनाकर रखा ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement