Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में इस्तेमाल रॉकेट लॉन्चर लगा पुलिस के हाथ, पाकिस्तान से की गई थी सप्लाई

तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में इस्तेमाल रॉकेट लॉन्चर लगा पुलिस के हाथ, पाकिस्तान से की गई थी सप्लाई

पंजाब का तरनतारन जिला पाकिस्तान बॉर्डर से नजदीक हने की वजह से बेहद संवेदनशील जिला माना जाता है। पुलिस स्टेशन पर हुए इस हमले के बाद सुरक्षा एजेसियों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्टेशन पर हमले में रशियन मेड आरपीजी - 22 का इस्तेमाल किया गया था।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Sudhanshu Gaur Published on: December 12, 2022 10:13 IST
रॉकेट लॉन्चर लगा...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रॉकेट लॉन्चर लगा पुलिस के हाथ

पंजाब के तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले में जांच कर रही NIA और पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। NIA और पंजाब पुलिस की टीम ने हमले में इस्तेमाल आरपीजी लॉन्चर किया बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्टेशन पर हमले में रशियन मेड आरपीजी - 22 का इस्तेमाल किया गया था। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी तरह के दो आरपीजी और दो रॉकेट लॉन्चर अभी भी पंजाब में आतंकियों के स्लीपर सेलों के पास हैं। इनका इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है। इसके साथ ही इस हमले के पीछे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के आतंकी लखबीर सिंह लंडा का हाथ बताया जा रहा है। जांच एजेंसी के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कनाडा में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी लखबीर सिंह लंडा सरहाली पुलिस स्टेशन हमले की साजिश रची थी।

पाकिस्तान से भिजवाये गए थे रॉकेट लॉन्चर 

सूत्रों ने बताया कि हमले में इस्तेमाल हुए रॉकेट लॉन्चरों को पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आतंकी लंडा के पंजाब के स्लीपर सेलों के पास भिजवाए गए थे। पंजाब पुलिस अब बाकी बचे दो आरपीजी को तलाश रही है ताकि भविष्य में आतंकी इसी तरह की कोई वारदात अंजाम ना दे सकें। बता दें कि कनाडा में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी लखबीर सिंह लंडा ने इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे के माध्यम से तरनतारन जिले में आतंक का नया नेटवर्क खड़ा किया है। बता दें कि 10 दिसंबर को जिले के सरहाली पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ था। हमले में बिल्डिंग के शीशे टूट गए। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत नहीं हुआ था ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement