Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों ने ‘द केरल स्टोरी’ दिखाने से किया परहेज, नहीं बदले हालात

पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों ने ‘द केरल स्टोरी’ दिखाने से किया परहेज, नहीं बदले हालात

बंगाल में फिल्म के वितरक सतदीप साहा ने कहा, ‘हालता में कोई बदलाव नहीं आया है। किसी भी सिनेमाघर मालिक ने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अभी तक हां नहीं की है।

Edited By: Niraj Kumar
Published : May 20, 2023 21:29 IST, Updated : May 20, 2023 23:50 IST
द केरल स्टोरी
Image Source : फाइल द केरल स्टोरी

कोलकाता: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों से यह फिल्म गायब रही। लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी पश्चिम बंगाल के सिनेमाघर मालिक विवादित फिल्म के प्रदर्शन से दूर रहे। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को पलट दिया था और फिल्म के वितरकों ने कोशिश की थी कि इसके प्रदर्शन को लेकर सिनेमाघर मालिक दिलचस्पी लें, लेकिन उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। 

फिल्म दिखाने से डर रहे हैं सिनेमाघरों के मालिक?

बंगाल में फिल्म के वितरक सतदीप साहा ने कहा, ‘हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। किसी भी सिनेमाघर मालिक ने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अभी तक हां नहीं की है।’ फिल्म के निर्देशक सुदीप्त सेन ने शुक्रवार को अनुमान लगाया था कि यहां सिनेमाघर के मालिक शायद विवादास्पद फिल्म दिखाने से डरते हैं, जिसे राज्य सरकार ने पहले प्रतिबंधित कर दिया था, क्योंकि इससे 'सांप्रदायिक गड़बड़ी' हो सकती थी। 

पांच मई को रिलीज हुई थी फिल्म

सुदीप्त सेन ने दावा किया कि उन्हें कई सिनेमाघर मालिकों ने बताया है कि उन्हें कुछ ग्रुप्स के द्वारा धमकी दी गई है और फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने के लिए कहा गया है। ‘द केरल स्टोरी’ पांच मई को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में किस प्रकार महिलाओं को इस्लाम अपनाने के लिए बाध्य किया गया और किस तरह उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल में धकेला गया। इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। विपुल शाह की ‘सनशाइन पिक्चर्स’ ने इस फिल्म का निर्माण किया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement