Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. THE HABANOS CAVALRY GOLD CUP का फाइनल देखने पहुंचे इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा, दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में हुआ रोमांचक मुकाबला

THE HABANOS CAVALRY GOLD CUP का फाइनल देखने पहुंचे इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा, दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में हुआ रोमांचक मुकाबला

इस कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सेना की 5 राजपूत रेजिमेंट के आर्मी पाइप्स एंड ड्रम्स की शानदार प्रस्तुति से हुई। नवीन जिंदल जिंदल पैंथर्स की कप्तानी कर रहे थे जबकि विमल एरियन अचीवर्स के कप्तान अभिमन्यु पाठक थे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: November 10, 2024 21:51 IST
Rajat sharma, INDIA TV, Ritu dhawan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में 'THE HABANOS CAVALRY GOLD CUP-2024' का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा भी पहुंचे। उनके साथ इंडिया टीवी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन भी मौजूद थीं। इस टूर्नामेंट में इन्हें अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। फाइनल मैच में एरियन अचीवर्स और जिंदल पैंथर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। विमल एरियन अचीवर्स ने 7-5 के अंतर से इस फाइनल मुकाबले को जीत लिया।  इस कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सेना की 5 राजपूत रेजिमेंट के आर्मी पाइप्स एंड ड्रम्स की शानदार प्रस्तुति से हुई। नवीन जिंदल जिंदल पैंथर्स की कप्तानी कर रहे थे जबकि विमल एरियन अचीवर्स के कप्तान अभिमन्यु पाठक थे। हर टीम में चार खिलाड़ी थे। 

टीम -विमल एरियन अचीवर्स

  1. आर्यमन सिंह (सबसे कम उम्र के पोलो खिलाड़ी- 7वीं कक्षा में पढ़ते हैं)
  2. विश्वरूपे बजाज
  3. अभिमन्यु पाठक (टीम के कप्तान और मेंटर)
  4. क्रिस मैकेंजी

टीम-जिंदल पैंथर्स

  1. नवीन जिंदल (टीम के कप्तान और भारतीय पोलो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष)
  2. हुर्र अली (नेशनल पोलो खिलाड़ी)
  3. सिद्धांत शर्मा
  4. सिमरन सिंह शेरगिल (2019 में पोलो के लिए अर्जुन पुरस्कार विजेता)

Rajat sharma, INDIA TV

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन

खेल के नियम

  1. खेल 4 चक्रों (अवधि) में खेला जाता है
  2. एक चक्र 7 मिनट का होता है।
  3. अगर खिलाड़ी फाउल करता है तो खेल नहीं रुकता लेकिन अगर घोड़ा फाउल करता है तो खेल अपने आप रुक जाता है।
  4. यह एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं।
  5. दायां हाथ खेलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जबकि बायां हाथ घोड़े को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

THE HABANOS CAVALRY GOLD CUP

Image Source : INDIA TV
THE HABANOS CAVALRY GOLD CUP का फाइनल मुकाबला

फाइनल मैच हाईलाइट्स

चक्र-1

  1. विमल एरियन अचीवर्स ने पहला गोल किया
  2. विमल एरियन अचीवर्स ने दूसरा गोल किया
  3. जिंदल पैंथर्स ने किया पहला गोल

पहले चक्र के अंत में स्कोर 2-1 रहा

चक्र-2

  1. विमल एरियन अचीवर्स ने टीम के लिए तीसरा गोल किया
  2. विमल एरियन अचीवर्स ने चौथा गोल किया।

दूसरे चक्र के अंत में स्कोर 4-1 रहा

चक्र-3

  1. विमल एरियन अचीवर्स ने पांचवां गोल किया
  2. विमल एरियन अचीवर्स ने छठा गोल किया
  3. जिंदल पैंथर्स ने दूसरा गोल किया

तीसरे चक्र के अंत में स्कोर 6-2 रहा

चक्र-4

  1. जिंदल पैंथर्स ने तीसरा गोल किया
  2. विमल एरियन अचीवर्स ने सातवां गोल किया
  3. जिंदल पैंथर्स ने चौथा गोल किया
  4. जिंदल पैंथर्स ने पांचवां गोल किया

चौथे चक्र के अंत में स्कोर 7-5 रहा

आर्मी पाइप्स एंड ड्रम्स की शानदार प्रस्तुति

Image Source : INDIA TV
आर्मी पाइप्स एंड ड्रम्स की शानदार प्रस्तुति

प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड की 61वीं कैवलरी यूनिट द्वारा रोमांचक घुड़सवारी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन सिंगारी (Cingari) के अध्यक्ष चेतन सेठ ने किया।

देखें वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement