Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आवारा कुत्तों के आतंक का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, एसजी बोले- यह एक गंभीर खतरा है...

आवारा कुत्तों के आतंक का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, एसजी बोले- यह एक गंभीर खतरा है...

आवारा कुत्तों के आतंक का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जहां एसजी तुषार मेहता ने इसे एक बड़ी समस्या बताया है। इसके अलावा एक अन्य वकील ने सुप्रीम कोर्ट से गाजियाबाद मामले पर स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।

Reported By : Gonika Arora Written By : Shailendra Tiwari Published : Sep 11, 2023 13:53 IST, Updated : Sep 11, 2023 13:53 IST
Supreme Court
Image Source : PTI Supreme Court

नई दिल्ली: यूपी के गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से किशोर की मौत के बाद अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सोमवार को कुत्ते के काटने और किशोर के मौत के मामला का सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया गया। एक वकील ने CJI बेंच से कहा कि कृपया इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लें। जिस पर CJI ने कहा हम देखते हैं। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुत्तों का हमला एक खतरा बनता जा रहा है।  बता दें कि गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में 14 वर्षीय एक बच्चे की एक पालतू कुत्ते के काटने से उसकी मौत हो गई थी।

एसजी तुषार मेहता ने कहा कि वो पिता-पुत्र का वीडियो बहुत ह्रदयविदारक था। काफी पीड़ा देने वाला था। इस दौरान वकील कुणाल चटर्जी अपने घायल हाथ के साथ सामने आए। बता दें कि उन्हें भी एक कुत्ते ने हाल ही में काटा था। इस पर सुनवाई के दौरान सीजेआई ने पूछा क्या हुआ था? सीनियर एडवोकेट कुणाल चटर्जी ने कहा कि 5 कुत्ते मुझ पर टूट पड़े थे।

इसके बाद सीजेआई ने कहा कि यदि आपको मेडिकल हेल्प की जरूरत है तो मैं रजिस्ट्री से इसे देखने के लिए कह सकता हूं। वहीं, एसजी तुषार मेहता ने कहा कि यह एक गंभीर खतरा है। हाल ही में यूपी के एक पिता और बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, जहां रैबीज के कारण लाचार पिता की गोद में बच्चे की मौत हो गई।

क्या था मामला?

जानकारी दे दें कि गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में 14 वर्षीय एक बच्चे की एक पालतू कुत्ते के काटने के बाद उसकी मौत हो गई थी। रैबीज के कारण तड़पते बच्चे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिससे पूरा देश हिल गया था। इसके बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर मामला दर्ज किया था। मृत किशोर के परिजनों का कहना था कि 8वीं कक्षा के छात्र शहवाज को एक कुत्ते ने डेढ़ महीने पहले काटा था, लेकिन डर के कारण उसने यह बात अपने मां-पिता को नहीं बताई थी। 

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया 13 हजार करोड़ घोटाले का आरोप, बोली- IAS अधिकारी ने किया है खुलासा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail