Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Beating Retreat ceremony: अटारी-वाघा सीमा पर दिखा देश के जवानों का शौर्य, पाक रेंजर्स के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान

Beating Retreat ceremony: अटारी-वाघा सीमा पर दिखा देश के जवानों का शौर्य, पाक रेंजर्स के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान

Attari-Wagah border: भारत ​आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देशभर आयाजित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही अटारी—वाघा सीमा पर भी सुरक्षा बल के जवानों ने भारत के शौर्य को प्रदर्शित किया। भारत-पाक सीमा पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जोश और जज्बे का नमूना पेश किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 26, 2022 18:29 IST
अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी- India TV Hindi
Image Source : ANI अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

Highlights

  • अटारी-वाघा सीमा पर गूंजे भारत माता की जय के उद्घोष
  • पाक रेंजर्स ने बीएसएफ अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं
  • अमृतसर शहर से लगभग 26 किमी दूर है अटारी-वाघा सीमा

Attari-Wagah border: भारत ​आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देशभर आयाजित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही अटारी—वाघा सीमा पर भी सुरक्षा बल के जवानों ने भारत के शौर्य को प्रदर्शित किया। भारत-पाक सीमा पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत के जोश और जज्बे का नमूना पेश किया। अटारी-वाघा सीमा पर आयोजित सेरेमनी भारत माता की जय के उद्घोष से गूंज उठी। इससे पहले अटारी वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ। इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ अधिकारियों को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले दिवाली पर मौका आया था, जब भारत-पाकिस्तान के अधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई दी थी। पिछली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएफ ने दोनों देशों को बीच तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के चलते पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों के साथ मिठाई का आदान-प्रदान नहीं किया था।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान पारंपरिक रूप से कई वर्षों से अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह आयोजित करते रहे हैं और इस कार्यक्रम में दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं लेकिन भारत के राष्ट्रीय पर्वों पर यह नजारा बेहद ही खास हो जाता है। यह आयोजन पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर के सामने अटारी संयुक्त जांच चौकी पर आयोजित किया जाता है जोकि अमृतसर शहर से लगभग 26 किमी दूर है। इस दौरान बीएसएफ के जवान पाक रेंजर्स के साथ परेड करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज सम्मान सहित उतारने की रस्म अदा करते हैं।

क्यों होती है अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

भारत-पाकिस्तान के जवानों की ओर से की जाने वाली साझा बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी दोनों देशों के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों के लिए आयोजित की जाती है ताकि सीमा पर समन्वय बना रहे। कई मौकों पर इस आयोजन को रद्द भी किया जा चुका है। 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान भी कुछ समय तक के लिए सेरेमनी को रद्द किया गया था। इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद भी इस आयोजन को रद्द कर दिया गया। 7 सात मार्च, 2020 से निलंबित रहने के बाद इसे पिछले साल 15 सितंबर को बहाल किया गया था। हालांकि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दैनिक ‘रिट्रीट समारोह’ में जनता के प्रवेश को 5 जनवरी से एक बार फिर से रोक दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement