श्रीनगर से धारा 370 के हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में निवेश की रफ्तार तेज होने लगी है। दरअसल विदेशी निवेश के जरिए अब जम्मू कश्मीर में विकास की बयार बहने वाली है। अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कई विदेशी उद्योगपतियों द्वारा केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा की गई है। ऐसे में अब श्रीनगर में एक शॉपिंग मॉल बनने जा रहा है। यही नहीं शॉपिंग मॉल के अलावा दो आईटी टावर भी श्रीनगर में बनने वाला है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह मॉल एम्मार (Emmar) कंपनी बनाने जा रही है। बता दें कि यह वही कंपनी है जिसने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को बनवाया था।
भारत का सबसे बड़ा मॉल
एम्मार प्रॉपर्टीज के सीईओ अमित जैन ने इस बाबत कहा कि यह देश का सबसे बड़ा मॉल होगा जिसका निर्माण श्रीनगर में कराया जाएगा। इस मॉल में कम से कम 500 दुकाने होंगे और इस मॉल में लुलु ग्रुप द्वारा एक हाइपरमार्केट भी खोला जाएगा। बता दें कि लुलु ग्रुप द्वारा हाल ही में लखनऊ में काफी बड़ा एक मॉल तैयार कराया गया है जो कि काफी चर्चा में बना रहता है। लुलु ग्रुप पूरे पश्चिम एशिया में कई सुपरमार्केट्स का संचालन करता है। ग्रुप के चेयरमैन एमए युसूफ का कहना है कि लुलु ग्रुप द्वारा शॉपिंग मॉल में एक हाइपरमार्केट खोले जाने को लेकर करार किया गया है।
क्या बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
रविवार के दिन जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मुझे लगता है कि जम्मू कश्मीर औद्योगिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर ने हाल के वर्षों में संरचनात्कम सुधारों के साथ प्रभावशाली प्रगति की है। विदेशी निवेशकों को लेकर मनोज सिन्हा ने कहा कि आज का दिन एतिहासिक है। बता दें कि श्रीनगर में आईटी टॉवर तैयार करने की कुल लागत 150 करोड़ रुपये होगी। इस बाबत सेमपोरा में टावर को तैयार करने के लिए जमीन दी जा चुकी है। वहीं अगले महीने तक इस बाबत शिलान्यास कर दिया जाएगा। वहीं मेगा मॉल 10 लाख वर्गफुट में बनाया जाएगा। इसे तैयार करने में 500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।