जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक तरफ जहां आतंकवादियों और सेना के बीच एनकाउंटर जारी है। वहीं दूसरी तरफ पुलवामा पुलिस ने आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। आतंकियों के इस सहयोगी की पहचान इश्फाक अहमद वानी के रूप में की गई है जो कि पुलवामा के अरिगम का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने लगभग 5-6 किग्रा आईईडी बरामद किया है। पुलवामा जोन पुलिस ने ताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी
आज राजौरी में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इससे पहले हुए मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट यानी (PAFF) ने ली है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर रखा है और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। बता दें कि मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने विस्फोटक दागा था जिसकी चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए थे और एक अफसर घायल हो गए। हालांकि बाद में इलाज के दौरान तीन जवानों ने दम तोड़ दिया। वहीं कल सेना के जवानों ने दो अलग अलग स्थानों पर 2 आतंकियों को मार गिराया था।
राजनाथ सिंह पहुंचे राजौरी
सेना के 5 जवानों के एनकाउंटर में शहीद होने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा राजौरी पहुंचे और उन्हें सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बीते कल राजौरी पहुंचे थे। यहां उन्होंने सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी थी और उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और कहा था कि हौसला बुलंद रखो, जीत हमारी ही होगी।