Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: ‘गांजे के लती’ नाबालिग बेटे के लिए मां बनी क्रूर, खंभे से बांधकर आंखों में रगड़ दी लाल मिर्च

VIDEO: ‘गांजे के लती’ नाबालिग बेटे के लिए मां बनी क्रूर, खंभे से बांधकर आंखों में रगड़ दी लाल मिर्च

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का स्कूल छोड़ चुका है और वह एक सप्ताह के बाद सोमवार को अपने घर लौटा था और उसकी मां को संदेह था कि वह नशीले पदार्थों का सेवन करता है और इससे नाराज होकर उसने उसे "दंडित" किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 05, 2022 21:10 IST
Woman ties ganja addict son to pole- India TV Hindi
Image Source : IANS Woman ties ganja addict son to pole

हैदराबाद: तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में एक महिला ने अपने 16 वर्षीय बेटे को घर से कई दिनों तक गायब रहने और कथित रूप से गांजे का लती होने पर सज़ा देने के लिए खंभे से बांधकर उसकी आंखों में लाल मिर्च रगड़ दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को कोडाद शहर में हुई और घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें महिला अपने बेटे के चेहरे पर मिर्च पाउडर लगाते हुए जबकि एक अन्य महिला लड़के का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही है।

पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि लड़का अपने आप को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है और बाद में लड़का दर्द की वजह से चीखने लगता है। महिला ने अपने बेटे की रस्सी तब खोली जब उसने वादा किया कि वह गांजे की "लत" छोड़ देगा। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि "गांजे की लत के लिए यह सबसे अच्छा भारतीय इलाज" है और इसके लिए महिला की सराहना की, जबकि अन्य ने कहा कि आंखों में मिर्च डालने से समस्या का समाधान नहीं होगा और यह काम नहीं करेगा और कहा कि यह "खतरनाक" है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का स्कूल छोड़ चुका है और वह एक सप्ताह के बाद सोमवार को अपने घर लौटा था और उसकी मां को संदेह था कि वह नशीले पदार्थों का सेवन करता है और इससे नाराज होकर उसने उसे "दंडित" किया। हालांकि इस घटना के बाद, पुलिस ने महिला, उसके पति और उनके बेटे को समझाया और माता-पिता को सलाह दी कि वे अपने बेटे को इस तरह से दंडित करने के बजाय उसकी "लत" छुड़ाने के लिए उसे चिकित्सक या मनोचिकित्सक के पास ले जाएं।

(इनपुट- एजेंसी)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement