Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Teacher's Day: पीएम मोदी ने दी शिक्षकों को बधाई, पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन को किया याद

Teacher's Day: पीएम मोदी ने दी शिक्षकों को बधाई, पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन को किया याद

Teacher's Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को बधाई दी और पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Sep 05, 2022 11:32 IST, Updated : Sep 05, 2022 11:34 IST
Prime Minister Narendra Modi
Image Source : PTI (FILE) Prime Minister Narendra Modi

Highlights

  • पीएम मोदी ने दी शिक्षकों को बधाई
  • पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
  • सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं: राष्ट्रपति

Teacher's Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को बधाई दी और पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पांच सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘शिक्षक दिवस पर बधाई, खासतौर से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान पैदा करने वाले परिश्रमी शिक्षकों को। मैं हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।’’ 

सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं: राष्ट्रपति 

वहीं शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘हमारे शिक्षकगण, शोध, प्रयोग और नवाचार के माध्यम से अपनी क्षमता एवं दक्षता को निरंतर उन्नत कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षक दिवस के मौके पर मैं पूरे देश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं । मेरी कामना है कि शिक्षण के इस पुनीत कार्य में और अधिक योग्य प्रतिभाएं जुड़ें। मैं सभी शिक्षकों को पुनः शुभकामनाएं देती हूं। उनके प्रयासों से ही ऐसे जिम्मेदार नागरिक तैयार होते हैं, जो हर संभव तरीके से राष्ट्र के कल्याण के लिए काम करने को तत्पर रहते हैं।’’ 

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन को श्रद्धापूर्वक नमन: मुर्मू 

मुर्मू ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके जन्मदिवस के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है । उन्होंने कहा, ‘‘महान शिक्षक, दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करती हूं। वह उन शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा-स्त्रोत हैं, जो विद्यार्थियों में ज्ञान के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का भी संचार करते हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement