Highlights
- तंजावुर जिले के कालईमेडु इलाके में हादसा
- हाई वोल्टेज करंट के तार के संपर्क में आया रथ
तंजावुर : तमिलनाडु के तंजावुर में वार्षिक रथ उत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। तंजावुर जिले के कालईमेडु इलाके में स्थित मंदिर में रथ यात्रा निकाली गई थी।
पुलिस के मुताबिक रथ का एक हिस्सा ऊपर से जा रहे हाई वोल्टेज करंट के तार के सम्पर्क में आ गया जिसके चलते पूरे रथ में करंट फैल गया। उस वक्त जितने भी लोग रथ को छूकर खड़े वे करंट की चपेट में आ गए। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम मौके पर राहत के काम में जुटी हुई है। वहीं इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह दुखद घटना कलीमेदु के समीप बुधवार तड़के हुई जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रथ को मोड़ा जा रहा था और इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया,जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया। घटना में घायल हुए तीन लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे से गहरा दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएंगे।