Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु: शिक्षक पर ईसाई धर्म का प्रचार करने का आरोप, हिंदू धर्म को दिखाता था नीचा

तमिलनाडु: शिक्षक पर ईसाई धर्म का प्रचार करने का आरोप, हिंदू धर्म को दिखाता था नीचा

स्कूल प्रशासन एवं पुलिसकर्मियों के समक्ष आरोप लगाने की उसकी एक वीडियो क्लिप बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गई। प्राथमिक जांच के बाद शिक्षक को कथित तौर पर निलंबित कर दिया गया। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 13, 2022 21:13 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE प्रतीकात्मक तस्वीर

तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक पर हिंदू धर्म को नीचा दिखाने और ईसाई धर्म का प्रचार करने का आरोप लगाये जाने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कन्नतुविलई स्थित एक स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा ने ये आरोप लगाये थे। 

स्कूल प्रशासन एवं पुलिसकर्मियों के समक्ष आरोप लगाने की उसकी एक वीडियो क्लिप बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गई। प्राथमिक जांच के बाद शिक्षक को कथित तौर पर निलंबित कर दिया गया। वह छात्रों को सिलाई-कटाई सिखाता है। छात्रा के मुताबिक, शिक्षक ने एक कहानी सुनाने के दौरान हिंदू-देवताओं को शैतान जैसा बताया और ईसा मसीह का महिमामंडन किया तथा छात्रों को बाइबिल पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

छात्रों ने दिया ये जवाब-

छात्रों ने जब जवाब दिया कि वे लोग हिंदू हैं और इसके बजाय वे भगवद गीता पढ़ना चाहेंगे, शिक्षक ने कहा कि गीता खराब है और बाइबिल में अच्छे विचार हैं इसलिए उन्हें यह (बाइबिल) पढ़ना चाहिए। छात्रा ने कहा कि ईसाई धर्म का इस तरह का प्रचार कक्षाओं के दौरान किया जाता था। 

भोजनावकाश के बाद छात्रों को घुटने के बल बैठने और ईसाई धर्म की प्रार्थना करने को भी कहा गया था। बच्चों ने जब इस बात से अपने माता पिता को अवगत कराया तो उन्होंने इस विषय को स्कूल प्रशासन के समक्ष उठाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement