Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यहां के 4 ATM को लूट बदमाशों ने लगा दी आग, ले उड़े 86 लाख, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

यहां के 4 ATM को लूट बदमाशों ने लगा दी आग, ले उड़े 86 लाख, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

ये एटीएम मशीनें चार विभिन्न स्थानों पर एक दूसरे से लगभग 20 किमी दूर पर स्थित थी। पुलिस कर्मियों ने क्षतिग्रस्त एटीएम को देखा और पुलिस स्टेशन को सूचित किया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 12, 2023 19:31 IST, Updated : Feb 12, 2023 22:00 IST
ATM में लूट के बाद किया आग के हवाले
Image Source : ANI ATM में लूट के बाद किया आग के हवाले

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में रविवार तड़के लुटेरों ने कुड्डालोर-चितूर रोड (NH-38) पर चार एटीएम मशीनों को लूट लिया। ये मशीनें चार विभिन्न स्थानों पर एक दूसरे से लगभग 20 किमी दूर पर स्थित थी। पुलिस कर्मियों ने क्षतिग्रस्त एटीएम को देखा और पुलिस स्टेशन को सूचित किया। 

लूटे गए चार एटीएम में से दो थंद्रमपट्टू मुख्य सड़क पर बस स्टैंड के पास और तिरुवन्नामलाई शहर के मरियममन मंदिर के पास स्थित हैं। तीसरा पोलूर शहर में रेलवे स्टेशन के पास है और चौथा कलसपक्कम शहर में गवर्नमेंट बॉयज हाई स्कूल के पास स्थित है।

पैसे लूटने के बाद एटीएम में लगा दी आग

पुलिस ने कहा कि चोरी रात 2 बजे के आस-पास हुई। गैस वेल्डिंग मशीनों का इस्तेमाल मशीन को काटने और एटीएम को लूटने के लिए किया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पैसे लूटने के बाद सभी एटीएम में आग लगा दी।

तीन एटीएम सीसीटीवी कैमरों से लैस थे

इंडिया वन के एटीएम में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, जबकि एसबीआई के तीनों एटीएम सीसीटीवी कैमरों से लैस थे। एसबीआई के तीन एटीएम में 30 लाख रुपये (थंद्रमपट्टू शाखा), 33 लाख रुपये (मरियम्मान शाखा) और 20 लाख रुपये (पोलुर टाउन) थे, जबकि चौथे एटीएम में 3 लाख रुपये थे।

ये भी पढ़ें-

2 माह की बच्ची को हुई खांसी तो इलाज के लिए डॉक्टर ने गर्म लोहे से दागा, हालत स्थिर

स्वामी प्रसाद मौर्या पर फेंकी गई स्याही, लगे हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement