तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में रविवार तड़के लुटेरों ने कुड्डालोर-चितूर रोड (NH-38) पर चार एटीएम मशीनों को लूट लिया। ये मशीनें चार विभिन्न स्थानों पर एक दूसरे से लगभग 20 किमी दूर पर स्थित थी। पुलिस कर्मियों ने क्षतिग्रस्त एटीएम को देखा और पुलिस स्टेशन को सूचित किया।
लूटे गए चार एटीएम में से दो थंद्रमपट्टू मुख्य सड़क पर बस स्टैंड के पास और तिरुवन्नामलाई शहर के मरियममन मंदिर के पास स्थित हैं। तीसरा पोलूर शहर में रेलवे स्टेशन के पास है और चौथा कलसपक्कम शहर में गवर्नमेंट बॉयज हाई स्कूल के पास स्थित है।
पैसे लूटने के बाद एटीएम में लगा दी आग
पुलिस ने कहा कि चोरी रात 2 बजे के आस-पास हुई। गैस वेल्डिंग मशीनों का इस्तेमाल मशीन को काटने और एटीएम को लूटने के लिए किया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पैसे लूटने के बाद सभी एटीएम में आग लगा दी।
तीन एटीएम सीसीटीवी कैमरों से लैस थे
इंडिया वन के एटीएम में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, जबकि एसबीआई के तीनों एटीएम सीसीटीवी कैमरों से लैस थे। एसबीआई के तीन एटीएम में 30 लाख रुपये (थंद्रमपट्टू शाखा), 33 लाख रुपये (मरियम्मान शाखा) और 20 लाख रुपये (पोलुर टाउन) थे, जबकि चौथे एटीएम में 3 लाख रुपये थे।
ये भी पढ़ें-
2 माह की बच्ची को हुई खांसी तो इलाज के लिए डॉक्टर ने गर्म लोहे से दागा, हालत स्थिरस्वामी प्रसाद मौर्या पर फेंकी गई स्याही, लगे हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे