Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु में 'Omicron विस्फोट', एक ही दिन में आए 33 नए मामले

तमिलनाडु में 'Omicron विस्फोट', एक ही दिन में आए 33 नए मामले

इससे पहले आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में Omicron के 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 23, 2021 11:23 IST
Tamil Nadu reports 33 new cases of Omicron- India TV Hindi
Image Source : PTI तमिलनाडु में कोरोना वायरस का Omicron संक्रमण तेजी से पैर पसारने लगा है। 

Highlights

  • तमिलनाडु में अब Omicron संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
  • राजधानी चेन्नै में ही Omicron के 26 ममले आए हैं।
  • इसके साथ ही देश में Omicron वेरिएंट से संक्रमण के कुल मामले 269 पहुंच चुके हैं।

नई दिल्ली: तमिलनाडु में कोरोना वायरस का Omicron संक्रमण तेजी से पैर पसारने लगा है। गुरुवार को तमिलनाडु में 33 नए केस सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम. ए. सुब्रमण्यम ने बताया कि प्रदेश में अब Omicron संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। राजधानी चेन्नै में ही Omicron के 26 ममले आए हैं। मदुरै में 4, तिरुवनमलाई में 2 और सलेम में इसका 1 मामला सामने आया है। सुब्रमण्यन ने बताया कि हाल के दिनों में सूबे में विदेश से आए 104 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इसके साथ ही देश में Omicron वेरिएंट से संक्रमण के कुल मामले 269 पहुंच चुके हैं। इससे पहले आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में Omicron के 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए। ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में Omicron के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं। 

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,495 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,65,976 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 रह गई है। 434 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,759 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 56 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। 

आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 101 की वृद्धि दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement