Wednesday, February 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अपने जन्मदिन पर ‘स्विमिंग पूल’ में डूबी बच्ची, मौत; बर्थडे मनाने परिवार के साथ रिसॉर्ट आई थी

अपने जन्मदिन पर ‘स्विमिंग पूल’ में डूबी बच्ची, मौत; बर्थडे मनाने परिवार के साथ रिसॉर्ट आई थी

बच्ची के पिता सुशांत थौबल उत्तराखंड के रहने वाले हैं और बेंगलुरु में एक फर्म में काम करते हैं। वे 26 जनवरी को अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर पुडुचेरी गए थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 30, 2025 15:47 IST, Updated : Jan 30, 2025 15:47 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

विल्लुपुरम (तमिलनाडु): एक छोटी सी लापरवाही के कारण 6 साल की बच्ची की अपने जन्मदिन के जश्न के दौरान ही मौत हो गई। चौंका देने वाली यह घटना तमिलनाडु के मरक्कनम के पास एक ‘रिसॉर्ट’ की है, जहां अपने जन्मदिन का जश्न मनाते समय ‘स्विमिंग पूल’ में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

भाई के स्विमिंग पूल में खेल रही थी बच्ची

पुलिस ने बताया कि लड़की अपने माता-पिता और 10 वर्षीय भाई के साथ ‘रिसॉर्ट’ के ‘स्विमिंग पूल’ में खेल रही थी। बाद में लड़की की मां उसे कमरे में ले गई, लेकिन लड़की फिर से वापस आ गई और फिसलकर ‘स्विमिंग पूल’ में गिर गई। पुलिस ने बताया कि ‘स्विमिंग पूल’ के पास मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बच्ची को बचाया और उसे पुडुचेरी सीमा के पास गणपति चेट्टीकुलम के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उस बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

छुट्टियां मनाने पुडुचेरी गया था परिवार

पुलिस के अनुसार, कोट्टाकुप्पम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लड़की के पिता सुशांत थौबल उत्तराखंड के रहने वाले हैं और बेंगलुरु में एक फर्म में काम करते हैं। वे 26 जनवरी को अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर पुडुचेरी गए थे।

यह भी पढ़ें-

'मैं इसे भगवान पर छोड़ता हूं', इंजीनियर बेटी के हत्यारे को बरी किए जाने पर छलका पिता का दर्द

कोटा के बाद अब डरा रहा है भरतपुर, पिता ने कहा- कड़ी मेहनत करो, 12वीं के छात्र ने लगा ली फांसी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement