Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु: प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, लिफ्ट में दम घुटने से 6 की मौत, सामने आई हादसे की वजह

तमिलनाडु: प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, लिफ्ट में दम घुटने से 6 की मौत, सामने आई हादसे की वजह

अस्पताल में आग लगने से चीख-पुकार मच गई। मरीज और तीमारदार आग की लपटों से बचते हुए दिखे। मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 13, 2024 6:46 IST, Updated : Dec 13, 2024 6:56 IST
Fire in Tamil Nadu hospital- India TV Hindi
Image Source : ANI तमिलनाडु के अस्पताल में आग

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में आग लगने से एक नाबालिग समेत 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सभी लोग लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले। 

दम घुटने के कारण गई जान

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई और अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकालने के बाद अग्निशमन तथा बचाव दल को वे लोग लिफ्ट के अंदर मिले। 

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग 

अधिकारियों ने कहा कि बाहर निकाले गए मरीजों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि सभंवत: आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी। सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो में इमारत में आग तथा वहां से धुआं निकलते देखा गया। साथ ही इसमें दिखा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। 

मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट

डिंडीगुल के जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने बताया, 'अस्पताल में लगी आग काफी भीषण थी। 6 मरीजों की दम घुटने से जान चली गई। बाकी मरीजों को बचा लिया गया है। उन्हें पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।' 

कई दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग

पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी । सामने आए वीडियो में अस्पताल से धुआं और लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। आग पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था।

इनपुट-पीटीआई

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement