Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मौत से पहले 30 सवारियों की बचाई जान

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मौत से पहले 30 सवारियों की बचाई जान

अरुमुगम को टीएनएसटीसी में ड्राइवर के रूप में 12 साल का अनुभव था और सड़क के किनारे बस को पार्क करने की उनकी यादगार कार्रवाई को हमेशा याद रखा जाएगा।

Reported by: IANS
Published on: December 09, 2021 14:42 IST
चलती बस में ड्राइवर को...- India TV Hindi
Image Source : IANS (REPRESENTATIONAL IMAGE) चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मौत से पहले 30 सवारियों की बचाई जान

Highlights

  • ड्राइवर ने कंडक्टर को सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी
  • दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले किसी तरह बस को सड़क किनारे खड़ा किया

चेन्नई: तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTC) के एक बस चालक ने गुरुवार सुबह मदुरै में दिल का दौरा पड़ने से पहले 30 लोगों की जान बचाई। अरुमुगम, 30 यात्रियों के साथ अराप्पलायम से कोडाईकनाल के लिए टीएनएसटीसी बस चला रहे थे। जैसे ही बस सुबह 6.20 बजे अरप्पलायम से रवाना हुई, चालक ने कंडक्टर भगियाराज को सीने में तेज दर्द की शिकायत की और दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले किसी तरह वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।

कंडक्टर ने तुरंत एक एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन जब तक वह पहुंची, तब तक अरुमुगम की मौत हो चुकी थी।

टीएनएसटीसी के उप वाणिज्य प्रबंधक, मदुरै, युवराज ने बताया, "अरुमुगम को टीएनएसटीसी में ड्राइवर के रूप में 12 साल का अनुभव था और सड़क के किनारे बस को पार्क करने की उनकी यादगार कार्रवाई को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी दो बेटियां हैं।"

शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी राजाजी अस्पताल भेज दिया गया है और करीमेदु पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि शव को जीआरएच अस्पताल ले जाने से पहले अरुमुगम के परिवार को सूचित कर दिया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement