Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Tamilnadu: 2.6 लाख रुपए की बाइक लेने के लिए 3 साल से जमा कर रहा था 1 रुपए के सिक्के, शोरूम पहुंचा तो हुआ ऐसा

Tamilnadu: 2.6 लाख रुपए की बाइक लेने के लिए 3 साल से जमा कर रहा था 1 रुपए के सिक्के, शोरूम पहुंचा तो हुआ ऐसा

तमिलनाडु में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। तमिलनाडु के एक सलेम में एक युवक बाइक लेने पहुंचा तो शोरूम वाले भी घबरा गए। क्योंकि यहां एक युवक 2.6 लाख रुपए की बाइक लेने के लिए 1 रुपए के सिक्के लेकर पहुंचा था। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 28, 2022 17:02 IST
1 रुपए के सिक्के लेकर बाइक खरीदने पहुंचा युवक
Image Source : ANI/TWITTER 1 रुपए के सिक्के लेकर बाइक खरीदने पहुंचा युवक

तमिलनाडु में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। तमिलनाडु के एक सलेम में एक युवक बाइक लेने पहुंचा तो शोरूम वाले भी घबरा गए। क्योंकि यहां एक युवक 2.6 लाख रुपए की बाइक लेने के लिए 1 रुपए के सिक्के लेकर पहुंचा था। युवक से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसका बाइक खरीदने का सपना था, जिसे वह पूरा करने के लिए तीन साल से 1 रुपए के सिक्के जमा कर रहा था। 

पहले शोरूम के मैनेजर ने एक रुपए के सिक्के देखकर बाइक बेचने से इनकार कर दिया, लेकिन बाइक के प्रति युवक का लगाव देखकर मैनेजर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इसके बाद शोरूम के कर्मचारियों के सामने इन सिक्कों को गिना भी किसी चैलेंज से कम नहीं था। इन सभी सिक्कों को गिनने के लिए 10 लोगों को 10 घंटे का समय लग गया। 

शोरूम के मैनेजर महाविक्रांत ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं पहले सिक्कों में पैसा स्वीकार करना नहीं चाहता था, लेकिन बूपति (बाइक खरीदने वाला लड़का) की जिद के आगे हार गया। मैं नहीं चाहता था कि उसका सपना अधूरा रहे। यही वजह है कि हमने थोड़ा कष्ट जरूर सहा, लेकिन हमारी वजह से किसी का सपना भी पूरा हुआ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement