Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सर्जजिला म्यूजिक फेस्टिवल के लिए हो जाइये तैयार, नोएडा में 1 अक्टूबर से हो रहा है शुरू

सर्जजिला म्यूजिक फेस्टिवल के लिए हो जाइये तैयार, नोएडा में 1 अक्टूबर से हो रहा है शुरू

नोएडा में 1 अक्टूबर 2023 से सर्जजिला म्यूजिक फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। ये फेस्टिवल संगीत, मनोरंजन, डांस और मस्ती से भरपूर होगा। बता दें कि सर्जिंग फ्लक्स एंटरटेनमेंट सर्जजिला म्यूजिक फेस्टिवल 1 अक्टूबर से लेकर आ रहा है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Sep 27, 2023 20:02 IST, Updated : Sep 27, 2023 20:13 IST
SURGZILLA MUSIC FESTIVAL
Image Source : SURGING FLUX ENTERTAINMENT नोएडा में सर्जजिला म्यूजिक फेस्टिवल

नोएडा में 1 अक्टूबर 2023 से सर्जजिला म्यूजिक फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। ये फेस्टिवल संगीत, मनोरंजन, डांस और मस्ती से भरपूर होगा। बता दें कि सर्जिंग फ्लक्स एंटरटेनमेंट सर्जजिला म्यूजिक फेस्टिवल 1 अक्टूबर से लेकर आ रहा है।  इस म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन नोएडा के वर्ल्डस ऑफ़ वंडर में होगा जो ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के गेट नंबर 11 के ठीक बगल में है। सर्जिंग फ्लक्स एंटरटेनमेंट का कहना है कि यह सिर्फ एक म्यूजिक फेस्टिवल ही नहीं संगीत का अब तक का सबसे बड़ा जश्न होने वाला है। इस म्यूजिक फेस्टिवल में मंच पर आपको एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार नज़र आएंगे। इस दौरान लाइव म्यूजिक ऐप और एडीएम होगा। 

म्यूजिक फेस्टिवल की दिग्गज हस्तियों में कौन-कौन-

  1. एल्विस यादव का यूट्यूब सेंसेशन
  2. सिद्धि और विक्की की रैपर जोड़ी आपको झूमने पर मज़बूर कर देगी
  3. फाजिलपुरिया के कई हिट गाने सुनने को मिलेंगे
  4. लव कटारिया यानि म्यूजिक दुनिया का सबसे उभरता सितारा
  5. RCR यानि जिनके गानों रैप की दुनिया में धमाल मचा रखा है
  6. डीजे इम्मोर्टल इनको पता है ऑडियंस को किस तरह से नचाना है
  7. शनि यदुवंशी ये अपने संगीत से जादू करते हैं
  8. डी लोकल फार्मेसी ये बंद लाइव म्यूजिक से आपको झूमने पर मजबूर कर देगा
  9. औली ऐसी इनके एडीएम का धमाल पूरी दुनिया ने देखा है
  10. पॉलिना गुक मुलिने इनका संगीत आपका दिल जीत लेगा
  11. रंजना एक उभरती हुई सितारा, जिनकी आवाज का जादू आपको झूमने पर मजबूर कर देगा

कितने में मिलेगा टिकट-

  1. जनरल टिकट - 1599 रुपये (इस टिकट पर आपको फेस्टिवल ग्राउंड का एक्सेस मिलेगा)
  2. गोल्ड टिकट - 2999 रुपये (इसमें आपको स्टेज के क़रीब से मनोरंजन करने का मौका मिलेगा)
  3. प्लैटिनम टिकट - 4999 रुपये (इस टिकट पर आपको मिलेगा प्रीमियम एक्सेस) 

सर्जजिला म्यूजिक फेस्टिवल का समय

ये म्यूजिक फेस्टिवल दोपहर 12 बजे शुरू होकर देर रात 11:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान आपको नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट और खूब सारा धमाल मिलेगा। पूरे दिन भर अलग-अलग म्यूजिक परफॉर्मेंस की बारिश होती रहेगी। 

म्यूजिक फेस्टिवल में क्या होगा खास?

  • आपको मंत्र मुग्ध कर देने वाली स्टेज परफॉर्मेंस
  • इंचेंटिंग एकॉस्टिक सेशंस
  • एडीएम की रिदम पर डांस
  • स्वादिष्ट खाना और कई ड्रिंक्स
  • मन को मोह लेने वाली लाइटिंग

सर्जिंग फ्लक्स एंटरटेनमेंट आपको संगीत और एकता के सेलिब्रेशन के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहा है।  सर्जिंग फ्लक्स एंटरटेनमेंट का दावा है कि ये नोएडा का अब तक का सबसे शानदार म्यूजिक फेस्टिवल होगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail