Highlights
- क्रिकेटर सुरैश रैना ने शेयर किया वीडियो
- वीडियो में कश्मीरी हिंदू महिला रोते हुए कह रही है अपना दर्द
- रैना ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- मेरी कश्मीरी हिंदू बहन की दुर्दशा को सुनें
Suresh Raina Video: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कश्मीरी महिला का वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये महिला रोते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो के कैप्शन में रैना (Suresh Raina) ने लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन है कि मेरी कश्मीरी हिंदू बहन की दुर्दशा को सुनें। हम भारतीयों को कश्मीर में आतंकवाद के पीड़ितों के लिए एक साथ खड़ा होना होगा। उन्हें अकेला नहीं छोड़ सकते। आशा है कि वह उनकी मांगों को सुनेंगे और को सुरक्षित स्थान पर पोस्टिंग करेंगे।'
इस वीडियो में महिला रोते हुए कह रही है कि आप बताएं कि घर से कोई सुबह ड्यूटी करने जाता है और शाम को उसकी लाश घर आती है। हम बच्चे को पढ़ाकर अच्छी पोजिशन पर पहुंचाते हैं और फिर हमारे साथ ये होता है। हमारे बच्चे क्या करेंगे हमें पता नहीं। हम 1990 से यह सब झेल रहे हैं।
12 मई को आतंकियों ने की थी राहुल भट्ट की हत्या
गौरतलब है कि 12 मई यानी गुरुवार शाम को चडूरा गांव में आतंकी संगठन जैश के आतंकियों ने 36 साल के राहुल भट्ट को गोलियों से भून दिया था। उसके बाद से ही हिंदू समुदाय और कश्मीरी पंडित अपना विरोध जता रहे हैं और कह रहे हैं कि उनको जान-बूझकर निशाना बनाया जा रहा है।