Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सिखों पर चुटकुले दिखाने वाली वेबसाइट्स होगी बैन? सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सिखों पर चुटकुले दिखाने वाली वेबसाइट्स होगी बैन? सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

याचिका में कहा गया है कि सिखों पर चुटकुले प्रदर्शित करने वाली ऐसी वेबसाइट पर संविधान के तहत प्रदत्त जीवन और सम्मान के साथ जीने के मौलिक अधिकार के उल्लंघन के आरोप में प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 21, 2024 21:16 IST, Updated : Nov 21, 2024 21:16 IST
supreme court
Image Source : FILE PHOTO सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह सिख समुदाय के सदस्यों पर चुटकुले प्रदर्शित करने और उनकी खराब छवि पेश करने से जुड़ीं वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह करने वाली याचिका पर 8 सप्ताह बाद सुनवाई करेगा। जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने कहा, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण मामला है।’’

महिलाओं के पहनावे पर उपहास

याचिकाकर्ता हरविंदर चौधरी ने बेंच को सूचित किया कि वह अपने सुझावों के साथ-साथ मामले में अन्य पक्षों के सुझावों को समेकित करेंगी और एक संक्षिप्त संकलन दाखिल करेंगी। बेंच ने उन्हें आठ सप्ताह का समय दिया और मामले को इसके बाद के लिए सूचीबद्ध कर दिया। सुनवाई के दौरान, चौधरी ने सिख समुदाय की उन महिलाओं की शिकायतों पर प्रकाश डाला जिनका उनके पहनावे के लिए उपहास किया गया। इसके अलावा उन्होंने स्कूलों में सिख बच्चों से संबंधित समस्याओं के बारे में भी बताया। बेंच ने कहा, ‘‘आप एक छोटा सा संकलन तैयार करें ताकि इसे पढ़ना आसान हो जाए।’’

5,000 से अधिक वेबसाइटों का उल्लेख

शीर्ष अदालत अक्टूबर 2015 में याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गई थी जिसके बाद इसी तरह की शिकायतें उठाने वाली और याचिकाएं दायर की गईं। याचिकाकर्ता ने पूर्व में सिखों पर चुटकुले प्रदर्शित करने वाली और समुदाय के सदस्यों को खराब छवि में पेश करने वाली 5,000 से अधिक वेबसाइट होने का उल्लेख किया था। याचिका में कहा गया कि सिखों पर चुटकुले प्रदर्शित करने वाली ऐसी वेबसाइट पर संविधान के तहत प्रदत्त जीवन और सम्मान के साथ जीने के मौलिक अधिकार के उल्लंघन के आरोप में प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-

'यासीन मलिक कोई आम आतंकवादी नहीं', तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से क्यों कही ऐसी बात?

दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस की होगी कुर्की, पटियाला हाउस कोर्ट ने दिया आदेश, जानें मामला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement