Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. स्कूली छात्राओं के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई शुरू, कोर्ट ने केंद्र और सरकारों को भेजा नोटिस

स्कूली छात्राओं के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई शुरू, कोर्ट ने केंद्र और सरकारों को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका मध्यप्रदेश की डॉक्टर जया ठाकुर ने दायर की है। इस याचिका में एक रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया है कि उचित मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन सुविधाओं की कमी के कारण हर साल लगभग 2.3 करोड़ लड़कियां स्कूल छोड़ देती हैं।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Nov 28, 2022 22:28 IST, Updated : Nov 28, 2022 22:28 IST
स्कूली छात्राओं के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई शुरू
Image Source : FILE स्कूली छात्राओं के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई शुरू

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को देशभर के सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से 12वीं तक पढ़ने वाली लड़कियों को मुफ्त सैनिटरी पैड मुहैया कराने के लिए दायर याचिका पर केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों  से जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा ने कहा कि याचिका में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में छात्राओं की स्वच्छता का एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया गया है और इस मामले में उन्होंने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से मदद मांगी है।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि, 11 से 18 वर्ष की आयु वर्ग की किशोरियां, जो गरीब पृष्ठभूमि से आती हैं, शिक्षा तक पहुंच की कमी के कारण शिक्षा प्राप्त करने में भारी कठिनाइयों का सामना करती हैं, जो एक अधिकार है। संविधान के अनुच्छेद 21अ के तहत और यह शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत मुफ्त और अनिवार्य है। याचिका में कहा गया है, "ये किशोरियां, जिन्हें मासिक धर्म और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में अपने माता-पिता से जानकारी नहीं मिली है, आर्थिक स्थिति और जागरूकता नहीं रहने के कारण गंभीर स्वास्थ्य परिणाम की शिकार होती हैं, इसलिए इन्हें मुफ्त सैनिटरी पैड मुहैया कराया जाना चाहिए।"

पीरियड्स की वजह से हर साल लगभग 2.3 करोड़ लड़कियां स्कूल छोड़ देती हैं

याचिका में कहा गया है, "दुनिया भर में तीन में से एक लड़की को अपर्याप्त स्वच्छता का सामना करना पड़ता है और कई अन्य को अपनी अवधि के दौरान सामाजिक और सांस्कृतिक सीमाओं का सामना करना पड़ता है।" इसमें कहा गया है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षित स्वच्छता तक पहुंच बेहद महत्वपूर्ण है। इस याचिका में एक रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया है कि उचित मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन सुविधाओं की कमी के कारण हर साल लगभग 2.3 करोड़ लड़कियां स्कूल छोड़ देती हैं।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement