Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जेल से सुकेश ने होली पर जैकलीन को लिखा लव लैटर, कहा 'तुम्हारी जिंदगी के फीके रंगों को वापस लाऊंगा'

जेल से सुकेश ने होली पर जैकलीन को लिखा लव लैटर, कहा 'तुम्हारी जिंदगी के फीके रंगों को वापस लाऊंगा'

सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से पत्र लिखकर जैकलीन फर्नांडिस को होली की शुभकामनाएं दी है। सुकेश ने पत्र में जैकलिन को लिखा 'सबसे शानदार इंसान, अमेज़िंग, मेरी सबसे खूबसूरत जैकलीन को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।'

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Deepak Vyas Published : Mar 06, 2023 23:00 IST, Updated : Mar 07, 2023 6:16 IST
जेल से सुकेश ने होली पर जैकलीन को लिखा लव लैटर
Image Source : FILE जेल से सुकेश ने होली पर जैकलीन को लिखा लव लैटर

Delhi News: करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक नया खत मीडिया में आया है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहकर उसने फिल्म ​अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्यार भरा खत लिखा है। इस पत्र में उसने अपनी सारी भावनाएं जैकलीन के लिए उड़ेल दी हैं। जानिए क्या लिखा है पत्र में सुकेश ने जैकलीन के बारे में। सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से पत्र लिखकर जैकलीन फर्नांडिस को होली की शुभकामनाएं दी है। सुकेश ने पत्र में जैकलिन को लिखा 'सबसे शानदार इंसान, अमेज़िंग, मेरी सबसे खूबसूरत जैकलीन को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।'

पत्र में सुकेश ने लिखा रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं, जो रंग फीका या गायब हो गए है उन्हें 100 बार वापस लाऊंगा। पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा 'मैं इसको सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी ज़िम्मेदारी भी है।' पत्र में सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को 'आई लव यू' भी कहा।

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस से खत में कहा 'माई बेबी, हमेशा मुस्कुराती रहो, तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए हो और कितनी अहम हो।' सुकेश ने खत में लिखा 'लव यू माय प्रिंसेज, मिस यू, माई बी, माई बोम्मा(Bomma), माई लव।

बता दें कि इस वक्त दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का दावा है कि वो अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज के साथ रिलेशनशिप में था। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन और उसकी फैमिली पर 10 करोड़ खर्च किए। वह चार बार जैकलीन से चेन्नई में मिला और चार्टर्ड प्लेन पर 8 करोड़ खर्च किए।

Also Read: 

'उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले एडीजी प्रशांत कुमार

भारत के दोस्त रूस ने पाकिस्तान पर जताया संदेह, उसे सस्ता तेल बेचने पर रख दी ये बड़ी शर्त

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement