Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सुकेश चंद्रशेखर ने फोड़ा एक और लेटर बम, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर लगाए गंभीर आरोप

सुकेश चंद्रशेखर ने फोड़ा एक और लेटर बम, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर लगाए गंभीर आरोप

ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक और चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि सुकेश इससे पहले भी चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगा चुका है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Nov 08, 2022 7:38 IST, Updated : Nov 08, 2022 7:38 IST
Sukesh Chandrashekhar, Sukesh third letter bomb, Sukesh third letter, threat to death
Image Source : FILE सुकेश चंद्रशेखर।

नई दिल्ली: ठगी के आरोप में दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर एक और लेटर बम फोड़ दिया है। एक नई चिट्ठी में कुल 7 पॉइंट्स में सुकेश ने कहा कि केजरीवाल और उनके साथी कह रहे हैं मैं जानबूझकर चुनाव के समय यह सब कर रहा हूं, और ऐसा तब क्यों नहीं किया जब ED और CBI मुझसे सवाल पूछ रहे थे। सुकेश ने खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा कि पहले मैं चुप रहा और सब कुछ इग्नोर किया लेकिन जेल प्रशासन के द्वारा लगातार मिल रही धमकियों और दबाव को झेलना मुश्किल हो गया।

‘आप जांच से क्यों डर रहे हैं?’

सुकेश ने लिखा, ‘मिस्टर जैन पंजाब और गोवा चुनावों के दौरान मुझे फंड देने को कहते रहे, ऐसे में मैंने कानून के मुताबिक आगे बढ़ने का फैसला किया। मैंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि किसी ने मुझसे कहा। इसलिए अपना पुराना ड्रामा बंद कीजिए। सभी देख सकते हैं कि आप मुद्दे को दबाना और डाइवर्ट करना चाहते हैं।’ सुकेश ने दूसरे पॉइंट में केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा है कि जैन क्यों मुझसे लगातार पूर्व डीजी संदीप गोयल और जेल प्रशासन के खिलाफ शिकायत को वापस लेने के लिए कह रहे थे, और मुझे आपके चुनाव अभियान के लिए फंड देने के लिए धमकियां क्यों दी जा रही थीं? अगर आप सच्चे हैं तो आप जांच से क्यों डर रहे हैं?

‘मुझे किसी की मदद की जरूरत नहीं’
सुकेश ने तीसरे पॉइंट में लिखा, ‘केजरीवाल जी, मनीष जी ने कहा कि मैं यह सब इसलिए कर रहा हूं क्योंकि इससे मेरे केस में मदद मिलेगी? मैं बता दूं कि वह गलत सोच रहे हैं। मुझे किसी की मदद नहीं चाहिए और मैं खुद अपना केस लड़ने और अपनी बेगुनाही साबित करने में सक्षम हूं। इसलिए असल मुद्दे से भटकाने की कोशिश मत कीजिए।’ चौथे पॉइंट में सुकेश ने पूछा, ‘केजरीवाल जी, आपके प्रवक्ता सौरभ जी और आतिशी जी पूछते हैं कि सुकेश कौन है? बहुत से लोग मुझे नहीं जानते। यह भी पूछा गया कि क्या मैं सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र हूं?’

‘अगर आप और आपके साथी सत्यवादी हैं तो...’
सुकेश ने जवाब में खुद ही लिखा, ‘केजरीवाल जी, अगर सुकेश को लोग नहीं जानते और मेरी कोई हैसियत नहीं है तो आप इतना डर क्यों रहे हैं, इतने डिफेंसिव क्यों हो रहे हैं। बहुत से लोग मुझे नहीं जानते होंगे, लेकिन तमाम लोग मुझे उस शख्स के रूप में जान गए हैं जिसने पिछले 3 महीनों में डीजी और जेल प्रशासन के जरिए हमलों और धमकियों के बावजूद AAP की हकीकत सामने ला दी।’ सुकेश ने आगे कहा कि मैं सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नहीं हूं लेकिन आप और आपके साथी सत्यवादी हैं, तो उन सारे सवालों के जवाब दें जो पहले पूछे गए हैं।

Sukesh Chandrashekhar, Sukesh third letter bomb, Sukesh third letter, threat to death

Image Source : PTI
सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

‘मैं अपनी एक-एक बात का सबूत दूंगा’
सुकेश ने पांचवें पॉइंट में कहा कि यह कहना बंद कीजिए कि ये सब चुनाव के चलते किया जा रहा है। सुकेश ने लिखा, ‘मैं आपको एक सलाह देता हूं। आप और जैन उन कुछ लोगों में हैं मुझे अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए यह मत समझिए कि जो मैंने कहा है उसका सबूत नहीं दूंगा। मैं हर एक बात का सबूत दूंगा और आपका मुखौटा सबके सामने उतारूंगा। आप चुनाव जीतने का सपना मत देखिए क्योंकि लोगों को सब नजर आ रहा है। बहुत जल्द आप सत्ता से बाहर होने वाले हैं, क्योंकि आपका ड्रामा अब काम नहीं करेगा और आपके कर्म, आपके झूठ की वजह से आपकी बुरी हार होगी।’

‘अपने चेलों से धमकी न दिलवाएं’
छठे पॉइंट में सुकेश ने लिखा कि केजरीवाल जी मुझे अपने चेलों और जेल प्रशासन के जरिए धमकाना बंद करिए। उसने लिखा, ‘मैं इस सबसे डरने वाला नहीं हूं। मैं आपके किसी ऑफर को लेकर इंटेरेस्टेड नहीं हूं। मैं सुनिश्चित करूंगा कि आपको और जैन को दिए एक-एक पैसे का हिसाब सबूतों के साथ कोर्ट के सामने लाऊं। मैंने आपका दोहरा चेहरा देखकर ही शुरू से सारे सबूत जुटाए थे। मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उसने 2016 में यह सब शुरू होते ही हर चीज का रिकॉर्ड रखने की बात मेर मन में डाल दी थी।’

‘मुझे उकसाना बंद करें वर्ना....’
7वें और अंतिम पॉइंट में सुकेश ने कहा, ‘केजरीवाल जी, आप और आपके साथी मुझे उकसाना बंद करें वर्ना मैं कुछ ऐसी चीजों का खुलासा करने पर मजबूर हो जाऊंगा जो बेहद पर्सनल हैं। इससे आपको या जैन को कोई खुशी नहीं होगी और देश के लोगों को भी हैरानी होगी। इसलिए मेरे बारे में बात करने की बजाय जांच में उठ रहे सवालों के जवाब दीजिए। अगर मेरे द्वारा लगाए दिल्ली के उपराज्यपाल के पास उठाए गए मुद्दे गलत पाए जाते हैं तो मैं फांसी पर लटकने के लिए भी तैयार हूं। लेकिन क्या आप आरोप साबित होने पर सियासत छोड़ देंगे? यदि आरोप गलत है तो आपको CBI जांच का स्वागत करना चाहिए। जय श्री राम।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement