नई दिल्लीः महाठग सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सुकेश को 2 पत्ती चुनाव चिन्ह मामले में जमानत दे दी है। हालांकि वह अभी जेल में रहेगा। जानकारी के अनुसार, दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को अन्नाद्रमुक के "दो पत्तियां" चुनाव चिह्न से संबंधित रिश्वत मामले में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने उन्हें 5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर राहत दी।
चुनाव आयोग के अधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप
सुकेश चंद्रशेखर पर अन्नाद्रमुक नेता टी टी वी दिनाकरन के लिए बिचौलिए के रूप में काम करने और वी के शशिकला के नेतृत्व वाले गुट के लिए पार्टी का दो पत्ती चुनाव चिह्न सुरक्षित करने के लिए चुनाव आयोग के एक अधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।
अभी जेल में ही रहेगा सुकेश
सुकेश चंद्रशेखर को अन्य लंबित मामलों में अभी जमानत नहीं मिली है। सुकेश को ईडी के PMLA और दिल्ली पुलिस के मकोका मामले में जमानत नहीं मिली है। इसलिए वह अभी जेल में ही रहेगा। वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। वह जेल से ही चिट्ठी लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुका है।
सुकेश चन्द्रशेखर पर लगे हैं गंभीर आरोप
बता दें कि पुलिस ने सुकेश चन्द्रशेखर, दिनाकरन और अन्य पर चुनाव आयोग के कुछ अधिकारियों को रिश्वत देने की आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया था। वी के शशिकला के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक गुट के लिए "दो पत्तियां" चुनाव चिह्न पाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश करने के आरोपी दिनाकरन को भी जमानत मिल चुकी है। 701 पन्नों की अपनी चार्जशीट में पुलिस ने दावा किया था कि चंद्रशेखर से बरामद पैसा दिनाकरण ने अन्य आरोपी व्यक्तियों की मदद से बेहिसाब चैनलों के माध्यम से भेजा था।