Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बस स्टेशन पर मरी हुई बिल्ली का कच्चा मांस खाते हुए पाया गया छात्र, वजह जानने के बाद पुलिस ने की मदद

बस स्टेशन पर मरी हुई बिल्ली का कच्चा मांस खाते हुए पाया गया छात्र, वजह जानने के बाद पुलिस ने की मदद

बस स्टेशन पर एक छात्र को एक मरी हुई बिल्ली का मांस खाते देख सभी हैरान रह गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इसका कारण जाना, तो उसने छात्र की मदद की। छात्र मूल रूप से असम के धुबरी जिले का रहने वाला है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 04, 2024 22:42 IST, Updated : Feb 04, 2024 22:44 IST
CAT
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE PIC मरी हुई बिल्ली का कच्चा मांस खाते हुए पाया गया छात्र

मालप्पुरम: भूख एक इंसान को किस हद तक ले जा सकती है, इसका ताजा उदाहरण उत्तरी केरल के कुट्टीपुरम से सामने आया है। यहां एक छात्र बस स्टेशन पर बिल्ली का कच्चा मांस खाते हुए पाया गया। ये मामला शनिवार का है। पुलिस ने बताया कि ये छात्र मूल रूप से असम के धुबरी जिले का रहने वाला है।

क्या है पूरा मामला? 

उत्तरी केरल के कुट्टीपुरम में पिछले कई दिनों से भूखा असम का एक छात्र बिल्ली का कच्चा मांस खाता हुआ पाया गया। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले स्थानीय लोगों ने उसे बस अड्डे की सीढ़ी पर एक मृत बिल्ली का कच्चा मांस खाते देखा था। 

अधिकारी ने कहा, 'सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे। पूछताछ करने पर बताया कि उसने पिछले पांच दिनों से कुछ नहीं खाया है।' उन्होंने बताया कि उन्होंने उसके लिए खाना खरीदा और उसने खाना खा लिया। लेकिन, कुछ देर बाद वह बिना किसी को बताये वहां से गायब हो गया।'

उन्होंने कहा, 'हमें आज सुबह सूचना मिली कि यहां एक रेलवे स्टेशन पर यह युवक मिला है। हम उस स्थान पर पहुंचे और पूछताछ कर उससे जानने की कोशिश की वह कहां से आया है।' उसके बयानों के अनुसार, वह पूर्वोत्तर राज्य में एक कॉलेज का छात्र है और अपने परिवार को बताए बिना दिसंबर में ट्रेन से केरल आ गया।' 

अधिकारी ने कहा, 'उसने हमें अपने भाई का मोबाइल नंबर दिया जो चेन्नई में काम करता है। हमने उससे संपर्क किया और जानकारी सही पाई।' प्रारंभिक चिकित्सा जांच के बाद उस युवक को त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि यह जान पड़ता है कि युवक को कोई शारीरिक या मानसिक समस्या नहीं है और जब उसके परिजन यहां पहुंचेंगे तो उसे उन्हें सौंप दिया जाएगा।' (इनपुट: भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement