Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पावेल हुईं कमला, मिला ये गोत्र; आज पहुंचेंगी महाकुंभ

Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पावेल हुईं कमला, मिला ये गोत्र; आज पहुंचेंगी महाकुंभ

दिवंगत एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल आज प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचेंगी। उन्हें हिंदू नाम 'कमला' दिया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 13, 2025 9:17 IST, Updated : Jan 13, 2025 9:17 IST
महाकुंभ में पहुंचेंगी लॉरेन पावेल
Image Source : ANI महाकुंभ में पहुंचेंगी लॉरेन पावेल

हिंदू धर्म के सबसे बड़े आयोजनों में से एक प्रयागराज महाकुंभ में दिवंगत एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल भी शामिल होंगी। वो आज 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी। उन्हें हिंदू नाम 'कमला' दिया गया है।

"दूसरी बार भारत आई हैं"

लॉरेन पावेल की यात्रा और प्रवास की जानकारी देते हुए आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने कहा, "उन्होंने लॉरेन पावेल को एक हिंदू नाम कमला दिया है। वह यहां अपने गुरुजी से मिलने आ रही हैं। हमने उनका नाम कमला रखा है और वह हमारे लिए बेटी की तरह हैं। यह दूसरी बार है जब वह भारत आई हैं। वो अपने शिविर में कुछ दिन प्रवास करेंगी। वो अपने निजी कार्यक्रम से आ रही हैं।"

कौन सा गोत्र मिला है?

स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने बताया कि उन्हें अपने गुरु का गोत्र मिलने के बाद नया नाम दिया गया। लॉरेन पावेल की सनातन धर्म में गहरी रुचि है और वो उनकी बेटी की तरह हैं। उन्होंने कहा कि लॉरेन पावेल को अच्युत-गोत्र दिया गया है।

"संन्यासी की तरह रहेंगी" 

स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि लॉरेन ध्यान लगाने के लिए भारत आईं हैं। उन्हें अखाड़े की पेशवाई रस्म में शामिल किया जाएगा। दुनिया के सबसे धनी परिवारों में से एक से ताल्लुक रखने वाली लॉरेन महाकुंभ के दौरान संन्यासी की तरह रहेंगी। वो अमृत स्नान (14 जनवरी) और मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के दौरान अमृत स्नान करेंगी।

अपने गुरु के शिविर में रहेंगी लॉरेन

बता दें कि लॉरेन पॉवेला वाराणसी में हैं। महाकुंभ के आज पहले दिन वो प्रयागराज पहुंचेंगी। वो अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद के शिविर में रहेंगी, जो निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं। वो 29 जनवरी तक महाकुंभ के कई अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगी। (ANI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

Mahakumbh 2025: "भारत को जानने का शानदार अवसर महाकुंभ", CM योगी बोले- शुभ मुहूर्त 144 वर्षों के बाद आया है

"बीजेपी पहले आपका वोट चाहती है, फिर चुनाव के बाद आपकी जमीन लेना चाहती है", केजरीवाल के दावे पर LG ने दी चेतावनी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement