नागपुर: बांग्लादेश में हो रहे हिंदू परिवारों पर हमले और मंदिरों में की जा रही आगजनी पर RSS के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भैयाजी जोशी का बयान सामने आया है। उन्होंने नागपुर में कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि वहां के हिंदू सुरक्षित रहें। जोशी ने कहा कि यह विश्वास है कि सरकार कुछ कदम उठाएगी। बांग्लादेश के अंदर मंदिरों में जो आगजनी हो रही है, उसके लिए सरकार से निवेदन किया है। सरकार कुछ उचित कदम उठाएगी।
भैयाजी जोशी ने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है। किसी भी स्वयंसेवी संगठन के काम करने की एक मर्यादा है, लेकिन सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि यह सुनिश्चित करें कि वहां के हिंदू सुरक्षित रहें और यह विश्वास है कि सरकार कुछ कदम उठाएगी।
क्या हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है?
क्या बांग्लादेश में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है? इस सवाल के जवाब में भैयाजी जोशी ने कहा कि हम देख रहे हैं कि ऐसा कई जगहों पर हो रहा है। समाचार में दिखाई दे रहा है। बांग्लादेश में मंदिरों में आगजनी के संबंध में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए जोशी ने कहा कि सरकार को निवेदन किया है कि सरकार इसमें उचित कदम उठाए।