Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेशः तिरुपति के विष्णु निवासम में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल, जांच के आदेश

आंध्र प्रदेशः तिरुपति के विष्णु निवासम में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल, जांच के आदेश

तिरूपति के विष्णु निवासम में भगदड़ से हड़कंप मच गया। हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Reported By : T Raghavan, Surekha Abburi Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 08, 2025 22:03 IST, Updated : Jan 08, 2025 23:44 IST
तिरुपति के विष्णु निवासम में मची भगदड़
Image Source : INDIA TV तिरुपति के विष्णु निवासम में मची भगदड़

तिरुपतिः आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बुधवार को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। टीटीडी (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने कहा कि भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है और 40 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं।  रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तिरुपति विष्णु निवासम में हुई, जहां टोकन बांटे जा रहे थे।  

सीएम ने दिए जांच के आदेश

वहीं, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में हुई दुर्घटना में छह भक्तों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को घटना की जांच करने और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए कहा है। सीएम नायडू ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 10 जनवरी को शुभ वैकुंठ एकादशी के लिए टोकन वितरित करने के लिए अलीपिरी, श्रीनिवासपुरम और अन्य क्षेत्रों में नौ केंद्रों में 94 काउंटर खोले थे। सभी घायलों को रुइया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

इस वजह से मची भगदड़

वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट जारी करने के लिए तिरुपति में श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, सत्यनारायणपुरम, बैरागीपट्टेडा रामानायडू स्कूल में टिकट केंद्र स्थापित किए गए हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु टिकट लेने आए तो भगदड़ मच गई। टीटीडी ने घोषणा की है कि वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन गुरुवार सुबह 5 बजे से तिरुपति के नौ केंद्रों पर स्थापित 94 काउंटरों पर जारी किए जाएंगे। इसके चलते आज शाम से ही टोकन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई। श्रद्धालुओं को एक साथ कतार में प्रवेश दिए जाने से भगदड़ मच गई।

यहां देखें वीडियो

घायलों की बढ़ सकती हैं संख्या

भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई। बाकी अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। विजिलेंस और पुलिस बल मौके पर है। वहीं, बैरागीपट्टेडा रामानायडू स्कूल में भी भगदड़ की खबर है। यहां भी कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।

वैकुण्ठ एकादशी पर्व को लेकर उमड़ी भीड़

वैकुंठ द्वारम के माध्यम से विशेष दर्शन के माध्यम से वैकुंठ एकादशी समारोह के दौरान लाखों तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। टीटीडी ने स्पष्ट किया कि केवल वैध टोकन धारकों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी और फिर भीड़ को प्रबंधित करने के लिए कड़े उपायों की घोषणा की।

बता दे कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तीन दिनों (10-12 जनवरी) में आठ स्थानों पर टोकन वितरण की घोषणा की थी। टीटीडी गश्ती कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी के बावजूद, बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने भीड़ नियंत्रण को मुश्किल बना दिया।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement