Parliament Special Session: केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। यह विशेष सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा। केंद्र सरकार ने इस विशेष सत्र की घोषणा करते हुए कहा था कि यह एक नियमित सत्र है। इसे मौजूदा लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261 सत्र बताया जा रहा है। इस सत्र के दौरान 5 बैठकें की जाएंगी। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक चलेगी। आशंका जताई जा रही है कि मोदी सरकार द्वारा इस विशेष सत्र में कई बिलों को पास किया जा सकता है।
संसद का विशेष सत्र
जानकारी के मुताबिक पुराने संसद भवन में ही विशेष सत्र की शुरुआत की जाएगी। साथ ही 19 सितंबर को पुराने संसद भवन में एक फोटो सेशन रखा गया है। इसी दिन सेंट्रल हॉल में 11 बजे एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सभी सांसद नए संसद भवन पहुंचेंगे। इसके बाद 19 सितंबर को होने वाली बैठक नए संसद भवन में होगी। वहीं 20 सितंबर से नए संसद भवन से ही सारे काम-काज संचालित किए जाएंगे। गौरतलब है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार के दिन नए संसद भवन राष्ट्रीय ध्वज को फहराया था।
इन विधेयकों पर हो सकती है चर्चा
बता दें कि केंद्र सरकार को संसद में सूचीबद्ध एजेंडों से अलग कुछ नए कानून या अन्य मामलों को सदन में पेश करने का विशेषाधिकार प्राप्त है। हालांकि, सरकार किन विधेयकों पर चर्चा करेगी या किन कानूनों को लेकर आएगी। इस बाबत कोई अधिकारी बयान केंद्र सरकार के किसी भी पदाधिकारी द्वारा जारी नहीं किया गया है। इस बीच लोकसभा और राज्य विधानसभाओ जैसी निर्वाचित विधायिकाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने वाले विधेयक के बारे में चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि 18-22 सितंबर के बीच होने वाली सदन की कार्यवाही के दौरान केंद्र सरकार कई अहम विधेयकों को ला सकती है।