Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत का मामला, जीजा ने लगाए बेहद संगीन आरोप, जानिए क्या कहा?

Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत का मामला, जीजा ने लगाए बेहद संगीन आरोप, जानिए क्या कहा?

Sonali Phogat: सोनाली के जीजा अमन पुनिया ने इंडिया टीवी को कहा कि सोनाली को उनके पीए सुधीर और बॉडीगार्ड सुखविंदर ने एमडी ड्रग दिया और ये बात खुद इन दोनों ने पुलिस को जो बयान दिया उसमें कबूली है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Aug 25, 2022 13:50 IST, Updated : Aug 25, 2022 13:56 IST
Sonali Phogat
Image Source : FILE PHOTO Sonali Phogat

Highlights

  • सोनाली ने ड्रग लिया, पर ओवरडोज हो गया: अमन पुनिया
  • 'सोनाली को उनके पीए सुधीर और बॉडीगार्ड सुखविंदर ने एमडी ड्रग दिया '
  • सोनाली के जीजा ने कहा कि 'हत्या का मोटिव था पैसा और प्रॉपर्ट

Sonali Phogat: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत का मामला गहराता जा रहा है। इस मामले में सोनाली के जीजा ने बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार 23 अगस्त की रात आखिरी बातचीत सोनाली की उनके जीजा अमन पुनिया से ही हुई थी। यह बातचीत काफी लंबी हुई थी। इस बातचीत के दौरान सोनाली डरी हुई थी, वह रो रही थी-कह रही थी कि 'जीजाजी मैंने परिवार को कुछ समय नहीं दिया,अपना जीवन बर्बाद किया। ये लोग मेरे साथ गलत कर रहे हैं।वो घबराई थी। इस बातचीत के कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। सोनाली के जीजा अमन पुनिया ने इंडिया टीवी को कहा कि सोनाली को उनके पीए सुधीर और बॉडीगार्ड सुखविंदर ने एमडी ड्रग दिया और ये बात खुद इन दोनों ने पुलिस को जो बयान दिया उसमें कबूली है।

सोनाली ने खुद ड्रग लिया, पर ओवरडोज हो गया: अमन पुनिया

अमन पुनिया ने बताया कि सुधीर और सुखविंदर ने कहा कि सोनाली ने खुद ड्रग लिया लेकिन वो ओवरडोज हो गया। इससे उनकी हालत बिगड़ी और उसके बाद दोनों सोनाली को वॉशरूम में ले गए और 3 घंटे वॉशरूम में बंद रखा। अगर इन तीन घंटों में सोनाली को मेडिकल हेल्प मिल जाती तो उसकी जान बच जाती, लेकिन इन दोनों में साजिश के तहत ऐसा नहीं होने दिया। दोनों चाहते थे कि सोनाली की मौत हो जाए।

सोनाली के जीजा ने कहा कि 'हत्या का मोटिव था पैसा और प्रॉपर्टी'

जब इस बारे में इंडिया टीवी ने सवाल पूछा कि इसके पीछे कारण क्या है, क्या मोटिव रहा होगा। इस पर जीजा अमन पुनिया ने बताया कि 'मोटिव साफ है पैसा, प्रॉपर्टी। ये सोनाली की प्रॉपर्टी लेना चाहते थे। ली भी, इसके पीछे पॉलिटिकल मोटिव भी है। सोनाली बीजेपी की नेता थी, लेकिन गोवा में बीजेपी सरकार होने के बाद भी कोई मिलने नहीं आया। न नेता न मंत्री,भले हार्ट अटैक हो या हत्या लेकिन मिलने तो आ सकते थे।

दो साथियों ने उनकी हत्या की: फोगाट के भाई 

गौरतलब है कि फोगाट के भाई ढाका ने भी गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में यह बताया कि उनकी बहन के दो साथियों ने उनकी हत्या की। ढाका ने कहा कि मौत से कुछ देर पहले, फोगाट ने अपनी मां, बहन और देवर से बात की थी। तब वह घबराई हुई थीं तथा अपने दो सहयोगियों के विरुद्ध शिकायत कर रही थीं। ढाका ने दावा किया कि उसकी बहन की मौत के बाद उनके हरियाणा स्थित फार्महाउस से सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण सामान गायब हो गया। ढाका ने पुलिस शिकायत में यह भी कहा है कि तीन साल पहले फोगाट के एक सहयोगी ने उसके खाने में कुछ मिलाकर उसका यौन शोषण किया था और बाद में उसे ब्लैकमेल किया। इस शिकायत पर अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। 

सोनाली के परिवार ने शव के पोस्टमॉर्टम की अनुमति दी

गौरतलब है कि गोवा में भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के दो दिन बाद उनके परिवार के एक सदस्य ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पोस्टमॉर्टम परीक्षण के लिए अपनी सहमति दे दी है लेकिन इस शर्त के साथ कि प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पहले बुधवार को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में होने वाली थी लेकिन फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को दावा किया कि उसकी बहन के दो साथियों ने उसकी हत्या की है। ढाका ने कहा कि परिवार पोस्टमॉर्टम की अनुमति तभी देगा जब गोवा पुलिस दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी। सोनाली फोगाट के एक अन्य रिश्तेदार मोहिंदर फोगाट ने कहा कि परिवार ने इस शर्त पर पोस्टमॉर्टम की अनुमति दी है कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement