नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए G20 शिखर सम्मलेन का जिक्र किया और कहा कि इस सम्मेलन में कुछ ऐसे फैसले लिए गए जो 21वीं सदी की पूरी दिशा को ही बदलन की क्षमता रखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर रिमोट बटन दबाकर G-20 से जुड़ी चार पुस्तकों का विमोचन भी किया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में किया गया।
G-20 आयोजन की सफलता से दुनिया चकित-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि G-20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है यह देखकर दुनिया चकित है। लेकिन मैं बिलकुल हैरान नहीं हुआ क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बेड़ा जब युवा उठा लेते हैं तो उस कार्यक्रम का सफल होना तय हो जाता है।
इतने सारे देशों को एक मंच पर लाना छोटा काम नहीं-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा-'पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची है। G-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS सम्मेलन हुआ। भारत के प्रयास से BRICS में 6 नए देश शामिल हुए... आज के ध्रुवीकृत अंतर्राष्ट्रीय वातावरण में इतने सारे देशों को एक साथ एक मंच पर लाना, छोटा काम नहीं है। आप एक पिकनिक की तैयारी करें तो भी तय नहीं कर पाते कि कहां जाएं।'
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 30 दिनों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गरीबों, मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कई पहल की गईं, सरकार ने कारीगरों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की।
30 दिन में दुनिया के 85 नेताओं से मिला
PM मोदी ने अपने संबोधन में जी-20 के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की राजकीय यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा-'G-20 खत्म हुआ तो सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की राजकीय यात्रा शुरू हुई। सऊदी अरब भारत में 100 बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री के रूप में बीते 30 दिन में मेरी दुनिया के 85 नेताओं से बैठक हुई है... जब भारत के रिश्ते दूसरे देशों से अच्छे होते हैं और नए रिश्ते जुड़ते हैं तो यह भारत के लिए भी नई ज़िम्मेदारी होती है और इस सबका फायदा मेरे युवाओं को होता है।'
इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ का निवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस साल भौतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में 10 लाख करोड़ का निवेश किया जा रहा है। इस तरह का निवेश साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है... आप जैसे युवाओं के लिए यह अवसरों का दौर है। 2020 के बाद करीब 5 करोड़ साथी EPFO से जुड़े हैं। इसमें करीब 3.5 करोड़ लोग ऐसे हैं जो पहली बार EPFO के दायरे में आए हैं। उन्हें पहली फॉर्मल जॉब मिली है।'
त्योहारों में 'मेड इन इंडिया' गिफ्ट दें
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'यह समय त्योहारों का है। आप कोशिश करें कि त्योहारों में गिफ्ट देने के लिए जो भी आप ख़रीददारी करें वह 'मेड इन इंडिया' हो। अपने जीवन में भी आप उन्हीं वस्तुओं का प्रयोग करें जिसमें भारत की मिट्टी की खुशबू हो... आप लिस्ट बनाएं कि आप जिन चीज़ों का उपयोग करते हैं उनमें से कितनी हमारे देश की हैं और कितनी बाहर की...।' (इनपुट-एएनआई)