Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी 4 देशों की यात्रा पर रवाना

PM मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी 4 देशों की यात्रा पर रवाना

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक पीएम मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है और विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। स्मृति ईरानी ने कहा, यह यात्रा सिर्फ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 21, 2024 22:16 IST
smriti irani- India TV Hindi
Image Source : X स्मृति ईरानी

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत' के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

ईरानी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "एक बार फिर से यात्रा पर, चार देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल रही हूं! जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की असीम क्षमता का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।’’ ‘‘यह यात्रा सिर्फ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं।’’

ईरानी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "हमारे साथ बने रहिए, क्योंकि मैं इस अविश्वसनीय रोमांचक यात्रा की झलकियां आप सभी के साथ साझा करूंगी!"

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement