Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सिक्किम में सैलाब के एक सप्ताह बाद भी 76 लोग लापता, फंसे टूरिस्टों को कराया एयरलिफ्ट, रास्तों की मरम्मत का काम जारी

सिक्किम में सैलाब के एक सप्ताह बाद भी 76 लोग लापता, फंसे टूरिस्टों को कराया एयरलिफ्ट, रास्तों की मरम्मत का काम जारी

सिक्किम में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। करीब एक सप्ताह बाद भी 76 लोगों का पता नहीं चल रहा है। वहीं विभिन्न इलाकों में फंसे पर्यटकों को निकालने का काम जारी है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: October 11, 2023 10:55 IST
सिक्किम में फंसे टूरिस्टों को एयरलिफ्ट कराया गया- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई सिक्किम में फंसे टूरिस्टों को एयरलिफ्ट कराया गया

गंगटोक: सिक्किम में सैलाब की तबाही के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। फिलहाल टूटे हुए रास्तों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। अचानक आयी बाढ़ से अलग-थलग हुए इलाकों में अस्थायी पुल बनाकर तथा अन्य साधनों के जरिए संपर्क बहाल करने पर काम किया जा रहा है। वहीं विभिन्न इलाकों में फंसे टूरिस्टों को निकालने का अभियान आज भी जारी रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि सेना और विभिन्न सरकारी एजेंसियों के कर्मी परेशानी में फंसे लोगों तक जरूरी सामान भेजने की दिशा में काम कर रहे हैं। 

690 टूरिस्टों को किया गया एयरलिफ्ट 

भारतीय वायु सेना ने सोमवार तक उत्तर सिक्किम में फंसे तकरीबन 1700 टूरिस्टों में से 26 विदेशियों समेत कुल 690 टूरिस्टों को लाचेन और लाचुंग शहरों से हवाई मार्ग से निकाला है। उधर मौसम विभाग ने मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। इसलिए बाकी के पर्यटकों को आज भी निकाला जाएगा। अचानक आयी बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित चुंगथांग इलाके में सेना और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों ने पूरे शहर में सड़क से मलबा साफ किया। 

लकड़ी का एक पुल बनाकर फंसे लोगों को निकाला 

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और स्थानीय लोगों की मदद से लकड़ी का एक पुल बनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को टूरिस्टों समेत 500 से अधिक लोग इस पुल से गुजरे। सेना के इंजीनियर इस पुल को मजबूत बनाने पर काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र और खराब मौसम से जूझते हुए सेना के एक दल ने चातेन इलाके में फंसे 11 नागरिकों को तत्काल भोजन और चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी। एक हेलीपेड बनाया गया और बाद में उन्हें वहां से निकाला गया।

राबोम गांव में फंसे थे 245 लोग 

 इससे पहले, बाढ़ के कारण राज्य के शेष हिस्सों से कटे राबोम गांव तक जाने के लिए एक पैदल रास्ते को खोला गया। गांव में 245 लोग फंसे थे और उनमें से 129 कुंदन हाइडेल ऊर्जा प्रोजेक्ट के कर्मचारी है। लाचुंग में मोबाइल फोन संपर्क बहाल कर दिया गया है जबकि लाचेन घाटी में जल्द ही इसे बहाल किया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने स्थानीय लोगों, सेना तथा आईटीबीपी कर्मियों के लिए उत्तर सिक्किम में करीब 58 टन राहत सामग्री भी पहुंचायी। 

76 लोग अभी-भी लापता 

चार अक्टूबर को बाढ़ आने के एक सप्ताह बाद भी 76 लोग लापता हैं। सिक्किम और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के अनुसार, अभी तक सिक्किम में 36 शव मिले हैं जबकि पड़ोसी पश्चिम बंगाल में नदी के किनारे स्थित कई स्थानों से 41 शव मिले हैं। ल्होनाक हिमनद झील में बादल फटने से भारी मात्रा में पानी आया, जिससे तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी। इससे कई शहर और गांव जलमग्न हो गए तथा करीब 87,300 लोग प्रभावित हुए। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement