Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Sidhu Moosewala Murder Case : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई अजरबैजान में पकड़ा गया, सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया

Sidhu Moosewala Murder Case : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई अजरबैजान में पकड़ा गया, सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया

Sidhu Moosewala Murder Case : सचिन विश्नोई का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक पते पर बनाया गया था। इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन विश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा गया है

Reported By: Abhay Parashar @abhayparashar
Published : Aug 30, 2022 10:27 IST, Updated : Dec 15, 2022 22:56 IST
Sidhu Moosewala
Image Source : INDIA TV Sidhu Moosewala

Highlights

  • सचिन विश्नोई थापन को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया
  • सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले विदेश भाग गया था सचिन

Sidhu Musewala murder : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई थापन को अजरबैजान में हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  सुरक्षा एजेंसियों ने सचिन विश्नोई को हिरासत में लेकर उसे देश वापस लाने की तैयारी शुरू कर दी है। सचिन विश्नोई ने सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। सचिन विश्नोई का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक पते पर बनाया गया था। 

मूसेवाला की हत्या से पहले दुबई भाग गया था सचिन

जानकारी के मुताबिक इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन विश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा गया है, पिता का नाम भीम सिंह, हाउस नंबर 330, ब्लॉक एफ 3 संगम विहार नई दिल्ली-110062 लिखा गया है।  सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से करीब 1 महीने पहले 21 अप्रैल के बाद सचिन विश्नोई फ़र्ज़ी पासपोर्ट के जरिये दुबई भाग गया था। दुबई से वह अजरबैजान चला आया था, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है।

 Sachin Vishnoi detained

Image Source : INDIATV
Sachin Vishnoi detained

मानसा अदालत में चार्जशीट दाखिल

आपको बता दें कि  सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने मानसा अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। 1850 पन्नों की इस चार्जशीट में 36 आरोपियों में से 24 नाम कातिलों के दिए गए हैं। अदालत में दाखिल इस चार्जशीट में हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई समेत विदेश में छुपे 4 गैंगस्टर गोल्डी बराड़, लिपिन नेहरा, सचिन विश्नोई थापन और अनमोल के नाम हैं। पंजाब पुलिस ने चार्जशीट में 122 गवाह शामिल किए हैं। चार्जशीट में बताया गया है कि इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो आरोपियों का एनकाउंटर किया जा चुका है। अब अजरबैजान में सचिन विश्नोई थापन को हिरासत में लेने की खबर आ रही है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement