Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आफताब को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी पर पांच तलवारों से हुआ हमला, दो आरोपी पकड़े गए, दिल्ली पुलिस दर्ज किया FIR

आफताब को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी पर पांच तलवारों से हुआ हमला, दो आरोपी पकड़े गए, दिल्ली पुलिस दर्ज किया FIR

श्रद्धा हत्याकांड से नाराज दस लोगों ने हमला किया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हमलावर हिंदू सेना से होने का दावा कर रहे हैं। हमला करने वाले हथौड़ा और तलवार लेकर आए थे।

Reported By : Kumar Sonu Written By : Shashi Rai Published : Nov 28, 2022 19:13 IST, Updated : Nov 29, 2022 17:24 IST
आफताब को ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हुआ हमला
Image Source : ANI आफताब को ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हुआ हमला

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पर पांच तलवार से हमले की कोशिश हुई। अस्पताल ले जाते वक्त पुलिस की गाड़ी पर कुछ नाराज लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। हमला करने वालों ने गोली मारने की भी धमकी दी। आफताब की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने हथियार निकाले। हमले के दौरान एफएसएल दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा हुआ।श्रद्धा हत्याकांड से नाराज दस लोगों ने हमला किया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हमलावरों ने हिंदू सेना से होने का दावा किया। हमला करने वाले हथौड़ा और तलवार लेकर आए थे। पकड़े गए आरोपियों का कुलदीप और निगम गुज्जर नाम है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस ने हमला करने वालों पर FIR दर्ज की है। 

पुलिस वैन पर किया हमला 

पुलिस ने एक ओर हमलावरों को भगाने के लिए सिर्फ सरकारी गन लहराई। वहीं हमलावरों के हाथों में तलवारें थीं, जिसे वे बड़े आक्रोश के साथ लहरा रहे थे। दिल्ली पुलिस के वैन में पीछे बैठने वाले कांस्टेबल ने सबसे पहले इनिशिएटिव लिया और अपनी सरकारी रिवॉल्वर निकालकर हमलावरों को धमकाकर पीछे हटाया। हालांकि हमलावर लगातार पीछा करते रहे और आगे भी पुलिस वैन पर हमला किया। 

जेल वैन में 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे

कैदियों को FSL ले जाने का जिम्मा दिल्ली पुलिस की 3rd बटालियन का होता है। पुलिस के मुताबिक आफताब के साथ जेल वैन में 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे। इन 5 पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर था जो इनका हेड था। दो पुलिसकर्मी बड़े हथियारों के साथ थे जबकि 2 के पास छोटे हथियार थे। डीसीपी 3rd बटालियन ने बताया कि जेल वैन बेहद सुरक्षित होती है इसके बावजूद भी दिल्ली पुलिसकर्मियों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए आफताब की गाड़ी को बाहर निकाल लिया।

हिंदू सेना ने क्या कहा?

इस हमले के बाद हिंदू सेना का भी जवाब आया। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, ''दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने रोहिणी कोर्ट के बाहर आफताब पर हमला करने की कोशिश की। इन कार्यकर्ताओं ने जो कुछ भी किया है वह उनकी निजी भावना है। पूरा देश देख रहा है कि कैसे आफताब ने एक हिंदू लड़की के टुकड़े-टुकड़े कर डाले। संस्था ऐसे किसी भी काम का समर्थन नहीं करती है जो भारत के संविधान के खिलाफ हो। हम भारत के कानून को मानते हैं।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement