Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े 10 शूटर गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े 10 शूटर गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा

पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार पिस्तौल, 28 गोली, दो वाहन और पुलिस की सात वर्दी बरामद की गई है।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Jun 01, 2023 21:50 IST, Updated : Jun 01, 2023 21:50 IST
लॉरेंस बिश्नोई, गैंगस्टर
Image Source : फाइल लॉरेंस बिश्नोई, गैंगस्टर

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई और गोल्डी बराड़ से कथित तौर पर जुड़े 10 शूटर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक ये शूटर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।  पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार पिस्तौल, 28 गोली, दो वाहन और पुलिस की सात वर्दी बरामद की गई है। उसने बताया कि जब्त वाहनों में से एक वाहन चोरी का है जिसे दिल्ली से चुराया गया था। 

वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे शूटर्स

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राकेश कुमार उर्फ अनिल, हरजोत सिंह उर्फ लीला, अजय इशरवालिया उर्फ पंजाबी, प्रिंस उर्फ गोलू, जोगिंदर उर्फ जोगा, संदीप उर्फ दीप और सिंदरपाल उर्फ बिट्टू को बुधावार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उसने बताया कि पूछताछ के दौरान उपरोक्त आरोपियों ने अपने तीन और साथियों धर्मेंद्र उर्फ धर्मा, दीपक उर्फ दिलावर और भरत के बारे में जानकारी दी जिन्हें राजीव चौक देवी लाल स्टेडियम के नजदीक से पकड़ा गया। 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिस्नोई और गोल्डी बराड़ का हाथ

गौरतलब है कि लॉरेंस बिस्नोई और गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल हैं। मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में हत्या कर दी गई थी। डीसीपी (अपराध) विजय प्रताप सिंह ने कहा, ‘वे गुरुग्राम किसी बड़ी डकैती और अपहरण की योजना को अंजाम देने आए थे। उनकी योजना पुलिसकर्मी बनकर अपराध करने की थी और जोगिंदर पुलिस निरीक्षक का वेश धारण करने वाला था। उनकी मंशा किसी का अपहरण कर करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलने की थी।’ 

हालांकि, पुलिस ने उनके मंसूबे कामयाब होने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और वीरू (माना जाता है कि ये तीनों विदेश में रह रहे हैं) के निर्देश पर अपराधों को अंजाम दिया है। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement