Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महादेव के परम भक्त शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन, PM मोदी ने जताया दुख, कहा- ये संत परंपरा के लिए बड़ी क्षति

महादेव के परम भक्त शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन, PM मोदी ने जताया दुख, कहा- ये संत परंपरा के लिए बड़ी क्षति

काशी की संत परंपरा को बड़ी क्षति पहुंची है। संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन हो गया है। पीएम मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है। सीएम योगी ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

Reported By : Ashwini Tripathi Edited By : Rituraj Tripathi Published : Apr 07, 2024 23:56 IST, Updated : Apr 07, 2024 23:56 IST
Shivshankar Chaitanya Bharti
Image Source : INDIA TV शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन

वाराणसी: भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन हो गया है। उनके निधन पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दुःखद समाचार काशी से प्राप्त हुआ। वो मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में अनवरत उपस्थित होते थे। उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है। संत श्री भारती जी महाराज के शिव स्वरूप में विलीन होने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शान्ति!'

बता दें कि पीएम मोदी 'मन की बात' समेत कई मंचों पर संत शिवशंकर चैतन्य भारती का जिक्र कर चुके हैं।

सीएम योगी ने भी जताया दुख

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, 'काशी के पूज्य संत व मनीषी, श्रद्धेय स्वामी श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का गोलोकगमन संत समाज और आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति एवं अथाह दुख का क्षण है। उनके ब्रह्मलीन होने से एक युग का अंत हुआ है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिव्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान और उनके शिष्यों व अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement