Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लाउडस्पीकर मुद्दे पर शिवसेना ने कसा तंज, कहा- चीन के सैनिक गलवान से पीछे हट जाएं तो चलाना सही

लाउडस्पीकर मुद्दे पर शिवसेना ने कसा तंज, कहा- चीन के सैनिक गलवान से पीछे हट जाएं तो चलाना सही

मराठी दैनिक पत्र में भाजपा पर निशाना साधते हुए ये भी कहा गया कि अगर ‘हनुमान चालीसा’ चलाने से चीन के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट जाते हैं, तो फिर उसे चलाना सही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 12, 2022 15:05 IST
Shivsena- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Shivsena

मुंबई: शिवसेना ने मंगलवार को हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। शिवसेना ने कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व स्वार्थी और खोखला है और भगवा पार्टी के ‘नव हिंदुत्ववादी’ देश में विभाजन के पहले जैसा माहौल बना रहे हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में दावा किया है कि बीजेपी का हिंदुत्व से कोई लेनादेना नहीं है और हिंदू, मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं है।

मराठी दैनिक पत्र में भाजपा पर निशाना साधते हुए ये भी कहा गया कि अगर ‘हनुमान चालीसा’ चलाने से चीन के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट जाते हैं, तो फिर उसे चलाना सही है। पार्टी ने प्रश्न किया कि क्या मस्जिद के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ चलाने से कश्मीरी पंडितों की समस्या का समाधान हो जाएगा, बेरोजगारी के मुद्दे हल हो जाएंगे। 

संपादकीय में ये भी कहा गया है कि यह स्पष्ट है कि भाजपा का हिंदुत्व स्वार्थी एवं खोखला है। इससे यह शक और गहराता जा रहा है कि चुनाव जीतने के लिए दंगा कराने और दरार पैदा करने में इनकी भूमिका है।

हिजाब विवाद और कुछ दक्षिणपंथी समूहों द्वारा मुसलमानों को मंदिरों के बाहर व्यापार करने की अनुमति नहीं देने की मांग जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए शिवसेना ने कहा कि भाजपा के नव हिंदुत्ववादी देश में विभाजन के पहले जैसा माहौल बना रहे हैं। (इनपुट: एजेंसी)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement