Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शिमला में बड़ा हादसा: हिमाचल प्रदेश परिवहन की बस पलटी, ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत

शिमला में बड़ा हादसा: हिमाचल प्रदेश परिवहन की बस पलटी, ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत

शिमला में हुए सड़क हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हैं। हादसे का शिकार हुई बस हिमाचल प्रदेश परिवहन की है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 21, 2024 9:33 IST, Updated : Jun 21, 2024 10:10 IST
Himachal Pradesh bus accident
Image Source : ANI हिमाचल प्रदेश परिवहन

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं। हादसा जुब्बल के चेरी केंची इलाके में हुआ। यहां हिमाचल प्रदेश परिवहन की बस हादसे का शिकार हो गई। शिमला जिले में कुद्दु-दिलतारी मार्ग पर शुक्रवार तड़के बस के पलट गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर उस दौरान हुई जब हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस कुद्दु से दिलतारी की ओर जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि बस में सात लोग सवार थे। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दुर्घटना में बस सवार बिरमा देवी और धन शाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक करम दास और परिचालक राकेश कुमार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा, ‘‘दुर्घटना की प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।’’ घायलों की हालत गंभीर है।

पुलिस के अनुसार ये बस हादसा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 90 किमी दूर हुआ है। एक मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर लुढ़क गई और दूसरी सड़क पर पहुंच गई। इस दौरान बस के परखच्चे उड़ गए। बस ड्राइवर और कंडक्टर की भी मौत हो गई है। बस जुब्बल तहसील के कुडडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही थी। सुबह छह बजे यह बस रूट पर चली थी, लेकिन चार किमी बाद ही हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा एक महिला की भी मौत हो गई।

अस्पताल में दो की मौत

इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। तीन लोगों को उपचार के लिए रोहडू अस्पताल पहुंचा दिया गया है। एसडीएम रोहडू ने मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। अब तक हादसे के कारण का पता नहीं चला है।
 
यह भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement