Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शरद पवार ने NCP कार्यकर्ताओं को दिया 'मंत्र', कहा- बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य के अनुरूप ढलने की जरूरत

शरद पवार ने NCP कार्यकर्ताओं को दिया 'मंत्र', कहा- बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य के अनुरूप ढलने की जरूरत

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अगर समाज के एक तबके के सदस्यों को लगता है कि वे सम्मानजनक जीवन नहीं व्यतीत कर सकते हैं, तो हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।’’

Written by: Bhasha
Published : December 12, 2021 18:08 IST
शरद पवार ने NCP कार्यकर्ताओं को दिया 'मंत्र'
Image Source : PTI शरद पवार ने NCP कार्यकर्ताओं को दिया 'मंत्र'

Highlights

  • शरद पवार ने NCP कार्यकर्ताओं को दिया 'मंत्र'
  • कहा- बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य के अनुरूप ढालने की जरूरत
  • 'NCP के कार्यकर्ता समाज के सभी वंचित तबके को साथ लेकर चलने को प्रतिबद्ध हैं'

मुंबई: NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य के अनुरूप खुद को ढालें। उन्होंने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज, ज्योतिराव फुले और डॉ बीआर आंबेडकर जैसे समाज सुधारकों की विचारधारा और दृष्टि भविष्य के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी। 

पवार के 81वें जन्मदिन पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा यहां आयोजित एक समारोह में पवार ने कहा कि राकांपा सीमित कार्यकर्ताओं वाली छोटी पार्टी हो सकती है, लेकिन यह इस मामले में ‘‘अद्भुत’’ है कि इसके कार्यकर्ता समाज के सभी वंचित तबके को साथ लेकर चलने को प्रतिबद्ध हैं। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अगर समाज के एक तबके के सदस्यों को लगता है कि वे सम्मानजनक जीवन नहीं व्यतीत कर सकते हैं, तो हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।’’ महाराष्ट्र में उनकी पार्टी शिवसेना और कांग्रेस के साथ सरकार चला रही है। 

उन्होंने कहा कि राकांपा और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य के अनुरूप खुद को ढालने की जरूरत है। पवार ने कहा कि तीन समाज सुधारकों- छत्रपति शाहूजी महाराज, ज्योतिराव फुले और आंबेडकर की विचारधारा तथा दर्शन उनकी पार्टी की रीढ़ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail