गोवा से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। उत्तर जिले में नवजात का अंग मिला है। पुलिस ने नवजात के अंग को बरामद कर अनजान व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलसि ने नवजात के जानवारों द्वारा नोंचे गए अंग (हाथ-पांव) को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम को उस समय सामने आई, जब मंडूर-डोंगरी के स्लुइस गेट के पास नवजात शिशु के अंग पाए गए।
नवजात के अंगों को जानवारों ने नोंचा
यह अपराध अगकैम थाना क्षेत्र में हुआ। प्राथमिक जांच में पता चला है कि नवजात शिशु के अंगों को जानवरों ने नोंचा है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात शिशु के जन्म को छुपाकर शव को गुप्त रूप से ठिकाने लगाने का अपराध बनता है। इस संबंध में आईपीसी की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
ठाणे: नाले से नवजात का शव मिला
बीते महीने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नाले में तीन से चार महीने के एक शिशु का शव मिला। कलवा क्षेत्र के वितावा में 6 मई की रात को एक राहगीर ने शिशु को नाले में पड़ा देखा। कलवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 317 (माता-पिता या देखभाल करने वाले द्वारा 12 साल से कम उम्र के बच्चे को छोड़ देना) के तहत मामला दर्ज किया और इसकी जांच शुरू कर दी।
ये भी पढें-
- केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, 'मामा-मामा' के लगे नारे- देखें VIDEO
- NCERT की किताबों में बड़ा बदलाव, बाबरी मस्जिद का जिक्र नहीं, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, निदेशक ने कही ये बात
- मॉस्को में ISIS के 2 कैदियों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक, रूसी बलों ने आतंकियों को मार गिराया