Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीमा हैदर मामले में जांच एजेंसियों को मिली अहम जानकारी, भारत आने में पेशेवर लोगों की ली मदद

सीमा हैदर मामले में जांच एजेंसियों को मिली अहम जानकारी, भारत आने में पेशेवर लोगों की ली मदद

सीमा हैदर मामले में जांच एजेंसियों के हाथ एक बड़ी जानकारी लगी है। सूत्रों ने दावा किया है कि सीमा ने भारतीय सीमा में आने के लिए पेशेवर लोगों की मदद ली है। ऐसे में जांच एजेंसियां और जानकारी जुटाने में जुट गई हैं।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Shailendra Tiwari Published : Jul 19, 2023 14:13 IST, Updated : Jul 19, 2023 14:13 IST
Seema Haider
Image Source : FILE सीमा हैदर केस में जांच एजेंसियों को मिली अहम जानकारी

सीमा हैदर मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियों को अहम जानकारी हाथ लगी है। खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियों को आशंका है की सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे, ना की बाहर के देश की महिला और इस मेकओवर में पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी। खुफिया एजेंसी काफी दिनों से ये तलाश करने में जुटी हुई है कि क्या किसी तीसरे शख्स की मदद से पूरी तैयारी के साथ सीमा को भारतीय सीमा में दाखिल करवाया गया था?

पेशेवर लोगों ने भी की मदद

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों को आशंका है कि सीमा ने पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप कुछ ऐसे किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे, न की बाहर के देश की महिला और इस मेकओवर में पेशेवर लोगों की भी मदद ली गई थी। इतना ही नहीं, सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उसने अपने बच्चों को भी इसी तरीके से ड्रेस अप किया था। जानकारी दे दें कि जांच एजेंसियों के मुताबिक कुछ ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानी घरेलू सहायिका या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत नेपाल सीमा पार करने में इस्तेमाल करती हैं।

जांच के दायरे में कुछ एजेंट भी

इसके अलावा सूत्रों ने दावा किया कि जिस धाराप्रवाह भाषा में सीमा लगातार बात कर रही है, ऐसी ट्रेनिंग नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी हैंडलर उन महिलाओं को देते हैं, जिनको नेपाल बार्डर पार कराकर भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा जाता है। भारतीय खुफिया और जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में अब ऐसे एजेंट भी हैं जो इस तरीके से भारत में अवैध तरीके से लोगों को घुसवाने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें:

UP ATS के सवालों से बचती नजर आई सीमा हैदर, बोली- मैं तो सचिन के प्यार में यहां आई हूं

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement