Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मणिपुर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने चलाया बड़ा अभियान, हाथ लगे 12 कुख्यात आतंकी, लेकिन महिलाओं ने सभी को छुड़वाया

मणिपुर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने चलाया बड़ा अभियान, हाथ लगे 12 कुख्यात आतंकी, लेकिन महिलाओं ने सभी को छुड़वाया

मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों में हुए जातीय संघर्ष में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शांति कायम करने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल रही है।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jun 25, 2023 9:45 IST, Updated : Jun 25, 2023 9:49 IST
manipur
Image Source : तस्वीर सांकेतिक है मणिपुर में महिलाओं ने सेना से छुड़वाए 12 आतंकी

Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 50 से ज्यादा दिनों से चली आ रही हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शांति कायम करने के तमाम प्रयास विफल हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को सुरक्षाबलों ने इथम गांव में केवाईकेएल के करीब एक दर्जन छिपे आतंकियों को हिरासत में ले लिया, लेकिन सेना का यह मिशन सफल नहीं हो सका। इन्हें हिरासत में लेते ही महिलाओं के नेतृत्व में गांव में भीड़ इकट्ठा होने लगी और हिरासत में लिए गए आतंकियों को छोड़ना पड़ा। 

12 खूंखार आतंकियों को सेना ने हिरासत में लिया था 

इसके बाद सुरक्षाबलों ने नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए कांगलेई यावोल कन्ना लुप ग्रुप के 12 हमलावरों को छोड़ दिया। इन 12 आतंकियों में एक आतंकी कर्नल मोइरांगथेम तांबा उर्फ ​​उत्तम भी शामिल था। उत्तम 2015 में डोगरा मामले की 6वीं बटालियन पर घात लगाकर किए गए हमले का मास्टरमाइंड था। सेना ने बताया कि हमारी टुकड़ियां और मानवरहित विमान इलाके की निगरानी कर रहे हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है और इलाके पर करीब से नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त टुकड़ियों को इलाके में भेजा गया है और संयुक्त अभियान जारी है।

हथियार बरामद के बाद खाली हाथ लौट गई सेना 

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को इथम गांव में केवाईकेएल के करीब एक दर्जन आतंकी छिपे हुए थे। एक सूचना के आधार पर सेना ने इन्हें हिरासत में ले लिया, लेकिन  गांव की महिलाओं समेत करीब 1500 लोग उनकी सुरक्षा के लिए ढाल बन गए। भारतीय सेना की स्पीयर कॉर्प्स के मुताबिक, 1500 लोगों की भीड़ ने सुरक्षाबलों को कार्रवाई के लिए रोक दिया था, जिसके बाद सेना वहां से सिर्फ जब्त हथियार लेकर वापस हो गई।

  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement