Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Chhattisgarh: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों को किया ढेर, देसी हथियार किए बरामद

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों को किया ढेर, देसी हथियार किए बरामद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब 11.30 बजे जब सुरक्षा बल के जवान गोरली और मुथेली गांव के मध्य जंगल में थे तभी नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसपर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

Edited by: Bhasha
Published : March 15, 2022 16:59 IST
Naxal Attack
Image Source : PTI FILE PHOTO Naxal Attack

Highlights

  • सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया
  • पुलिस गश्ती टीम पर नक्सलियों ने की गोलीबारी
  • मारे गए नकस्लियों के पास से बरामद हुए देसी हथियार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के गोरली और मुथेली गांव के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान पेदरास एलोएस कमांडर मंजुला और गंगी पुनेम के रूप में हुई है।

सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने की गोलाबारी

उन्होंने बताया कि जियाकोरथा, गोरली, मुथेली और दानीकोरथा क्षेत्र में पेदारास एलओएस और कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी ​की सूचना पर आज दंतेवाड़ा और सूकमा जिले के डीआरजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब 11.30 बजे जब सुरक्षा बल के जवान गोरली और मुथेली गांव के मध्य जंगल में थे तभी नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसपर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से दो महिला नक्सलियों के शव, 12 बोर की एक बंदूक और एक देसी हथियार बरामद हुआ। इस संबंध अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

(इनपुट भाषा) 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail