Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मजदूर की हत्या में थे शामिल

जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मजदूर की हत्या में थे शामिल

जम्मू कश्मीर पुलिस व सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है जो कि एक मजदूर की हत्या में शामिल थे। बता दें कि इसके बाद आतंकियों के पास से कई हथियार और बम भी बरामद किए गए हैं।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Avinash Rai Published : Jun 16, 2023 18:45 IST, Updated : Jun 16, 2023 18:48 IST
Security forces arrested 5 terrorists of Jaish-e-Mohammed were involved in the murder of a laborer
Image Source : PTI जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकी गिरफ्तार

अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है। 29 मई को मजदूर दीपू की हत्या में ये आतंकी शामिल थे। गिरफ्तार आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने कई हथियार बरामद किए हैं। इन हथियारों में एक एके-47, एक मैगजीन और 40 राउंड के अलावा दो पिस्टल, दो मैगजीन, सात राउंड पिस्टल की गोलियां, तीन हथगोले, सात मोबाइल फोन और स्कूटी शामिल है। पुलिस का इस मामले पर कहना है कि ये आतंकी JeM / KFF के हैंडलर खालिद कामरान के संपर्क में थे और उसी के आदेश पर इन्होंने मजदूर की हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डीआईजी ने सेहरान बशीर नदाफ, उबैद नजीर लैगरू, वाघमा के उमेर अमीन थोकर, वाची शोपियां के हुजैफ शब्बीर भट और वेंटेंग मोहल्ला बिजबेहरा के नासिर फारूक शाह के रूप में की है। आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उनके पास से भारी संख्या में हथियार और गोलियों को तो बरामद किया ही। साथ ही पुलिस ने मजदूर की हत्या मामले को भी सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों को इनके सीमापार बैठे आकाओं ने आतंकी हमले का काम भी सौंपा था। इस मामले में आगे की जांच जारी है। 

मजदूर की हत्या में थे शामिल

पुलिस के मुताबिक 30 मई को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। इस बीच पुलिस ने 23 जून की रात करीब 10.30 बजे सेमथान-तुलखान चौराहे पर नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। जब उन्हें हिरासत में लेकर जांच की गई तो मजदूर की हत्या में शामिल आरोपियों और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकियों की पहचान हो गई। इस मामले में आगे की गई जांच के बाद अन्य आतंकियों की भी पहचान हो सकी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement