Sawal To Banta Hai : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आते-आते नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। जुबानी जंग में बीजेपी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और चुनावों के लिए स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी पर हमला बोला। इन हमलों के बीच इमरान प्रतापगढ़ी इंडिया टीवी चर्चित शो 'सवाल तो बनता है' में बोले आज देश में लोकतंत्र को कुचलने और जनता की आवाज को दबाने की कोशिशें हो रही हैं। सरकार चाह रही है कि उसकी तानाशाही के खिलाफ कोई कुछ न बोले और जो बोले उसके खिलाफ ताकतों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आज राहुल गांधी और देश के लिए आवाज उठा रहे हैं तो सरकार को बुरा लग रहा है तो इसी क्रम में उनकी सदस्यता छीन ली गई और उन्हें संसद से बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहीं खाना भी खाते हैं तो उसपर बीजेपी वाले सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि हमें राहुल गांधी से मतलब नहीं है।
माफिया अतीक अहमद की तारीफ़ करने वाली वीडियो पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह एक सामान्य घटना था और अतीक वहां मुख्य अथिति के तौर पर मौजूद था और मंच पर उनकी तारीफ़ में बोलना केवल माहौल बनाना एक तरीका है। उन्होंने कहा कि राजनीति का अपराधीकरण एक अलग विषय है और मैं एक शायर हूं और मेरा कई बाहुबलियों से सामना होता रहता है। यह एक सामान्य बात है।